चंडीगढ़:10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की वोटिंग से पहले हर दल बाड़े बंदी में जुटा हुआ है. अपने विधायकों को हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए कांग्रेस ने अपने विधायकों को पिछले करीब एक हफ्ते से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिजॉर्ट में ठहराया हुआ है. वहीं आज राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election in haryana) को लेकर बीजेपी और जेजेपी भी मंथन करेगी. बताया जा रहा है कि न्यू चंडीगढ़ स्थित सुखविलास रिजॉर्ट में आज होने वाली बैठक में वोटिंग की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ये सभी विधायक रिजॉर्ट में ही रुकेंगे.
बैठक में कौन-कौन होगा- इस बैठक में सीएम मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए गजेंद्र शेखावत, समेत बीजेपी के तमाम विधायक मौजूद रहेंगे. इसके अलावा जेजेपी के सभी 10 विधायकों के अलावा सभी निर्दलीय विधायक (BJP JJP meeting on Rajya Sabha Election) भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.
वोटिंग पर होगा मंथन- आज होने वाली बैठक में विधायकों को वोटिंग की जानकारी दी जाएगी. हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं. जिनमें से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है और बीजेपी ने इस सीट के लिए पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी के कुल 40 विधायक हैं जबकि जीत के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. ऐसे में कृष्ण लाल पंवार की जीत पक्की है.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये बैठक कांग्रेस की तरह नहीं है जो कई दिन पहले सैकड़ों किलोमीटर दूर होटल में घेराबंदी कर दी. हमारी बैठक चुनाव से पहले होने वाली आम बैठक है जिसमें चुनाव पर चर्चा होगी. साथ ही विधायकों वोटिंग को लेकर जानकारी दी जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग में छोटी सी गलती से वोट कैंसिल हो सकता है. वोटों की संख्या कम है और नुकसान ना हो इसलिये विधायकों को वोटिंग कैसे करनी है और किन बातों का ध्यान दिया जाना है इसकी जानकारी दी जाएगी.