चंडीगढ़: वीरवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने हिमाचल भवन से जन आशीर्वाद यात्रा (BJP Jan Ashirwad Yatra) की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद सत्र के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi Prime Minister) कई युवा चेहरों का परिचय सभा से करवाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन युवा चेहरों का परिचय नहीं करवाने दिया. ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना इतिहास में शायद पहली बार हुई है, लेकिन जिस जनता ने हमें चुनकर भेजा है उनका आशीर्वाद लेने के लिए हम ये जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जनता का प्यार हमारे साथ सदैव बना रहेगा. मैं इस 5 दिन की यात्रा के दौरान हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों में जाऊंगा और 600 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करूंगा. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के सवाल को लेकर उसने कहा कि ये काम न्याय प्रणाली का है. इसे उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए. अफगानिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल को भी अनुराग टाल गए, उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले को देख रहा है और इस बारे में विदेश मंत्रालय ही बता सकता है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुरू की जन आशीर्वाद यात्रा उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे हुए सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाएगा. इससे पहले भी अगर किसी देश पर संकट आया है तो भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है. किसान आंदोलन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने दोनों के हित के लिए अलग मंत्रालय की स्थापना की है, ताकि किसानों की आय को बढ़ाया जा सके. भाजपा ने फसलों की खरीद पर कांग्रेस सरकार से कहीं ज्यादा पैसे खर्च किए हैं.
ये भी पढ़ें- आज शाम होगी हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनेगी रणनीति
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग एमएसपी खत्म होने का भ्रम फैला रहे थे मोदी सरकार ने उनको जवाब देते हुए ये दिखा दिया कि एमएसपी खत्म नहीं हो रही है, बल्कि एमएसपी को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. हिमाचल में होने वाले चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रदेश की भाजपा सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. हिमाचल में भाजपा की जीत निश्चित है. इसके अलावा बाक़ी राज्यों में आगे जितने भी चुनाव आएंगे उन सभी में भाजपा पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कोविड-19 से निपटने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की भी काफी तारीफ की.