हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जो स्थिति पैदा हुई है उसके लिए सरकार जिम्मेदार: सैलजा - कुमारी सैलजा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई

कुमारी सैलजा ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ किसान सड़कों पर बैठा है और ये किसान महापंचायत कर रहे हैं, मुख्यमंत्री किसान आंदोलन के बीच वहां पर लोगों को चिढ़ाने के लिए जा रहे थे. सैलजा ने अभय चौटाला के इस्तीफे पर भी चुटकी ली है.

kumari selja target bjp
हरियाणा में जो स्थिति पैदा हुई है उसके लिए सरकार जिम्मेदार: सैलजा

By

Published : Jan 11, 2021, 4:59 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर पलटवार किया है. सैलजा ने कहा कि सीएम की किसान महापंचायत में अगर नाराज किसानों ने हंगामा किया है तो उसमें कांग्रेस का क्या लेना देना.

सीएम मनोहर लाल के बयान पर पलटवार

सैलजा ने कहा कि अगर आज लोग बीजेपी के खिलाफ हो चुकें हैं तो सिर्फ इनकी करतूतों की वजह से, लेकिन ये दसूरों को निशाना क्यों बनाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस क्यों लोगों को भेजेगी, कांग्रेस पार्टी इस तरह की मूवमेंट पर विश्वास नहीं रखती. ये तो लोगों में जो गुस्सा है वो सरकार के खिलाफ आज सामने आ रहा है.

हरियाणा में जो स्थिति पैदा हुई है उसके लिए सरकार जिम्मेदार: सैलजा

कुमारी सैलजा ने सीएम मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ किसान सड़कों पर बैठा है और ये किसान महापंचायत कर रहे हैं, मुख्यमंत्री किसान आंदोलन के बीच वहां पर लोगों को चिढ़ाने के लिए जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर किसान महापंचायत थी तो वहां किसानों को क्यों नहीं आने दिया गया. सैलजा ने कहा कि ये दूसरों के ऊपर गलत ठीकरा फोड़ रहे हैं इन्हें खुद पर विश्वास नहीं है.

आपको बता दें कि रविवार को करनाल के कैमला गांव में किसान महापंचायत के दौरान हुए हंगामे के बाद सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस और किसान नेता गुरनाम चढूनी पर ठीकरा फोड़ा था और कहा था कि ये सब कांग्रेस का किया कराया है. इसी बयान पर पलटवार करते हुए कुमारी सैलजा ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.

अभय के इस्तीफे पर सैलजा का तंज

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के इस्तीफे पर भी कुमारी सैलजा ने तंज कसा है और कहा कि ये सभी जानते है कि ऐसा कंडीशनल इस्तीफा कभी मान्य नहीं होता, ये सिर्फ दिखावा कर रहे हैं और इस इस्तीफे के कोई मायने नहीं हैं.

केंद्र सरकार पर सैलजा का निशाना

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन पर हुई सुनवाई को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरीके से आज सरकार को फटकार लगाई है उसके बाद केंद्र सरकार को शर्मिंदा होना चाहिए. सैलजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के पास दिल है लेकिन हमारी सरकार के पास नहीं.

उन्होंने कहा कि सरकार के पास लोगों की दुख तकलीफ को समझने के लिए दिल नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने आज महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सेहत के बारे में चिंता जताई है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने कभी चिंता नहीं जताई और ना ही उन्हें कोई फर्क पड़ता है.

ये भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को राजभवन का घेराव करेगी हरियाणा कांग्रेस

सैलजा ने कहा कि सीएम मनोहर लाल को प्रधानमंत्री से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें बताना चाहिए की आज किसान कितना परेशान है और उन्हें ये कानून मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम को प्रधानमंत्री से बात करके कृषि कानून वापस लेने की सिफारिश करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details