हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर निगम चुनाव का खाका तैयार, बीजेपी ने जारी की प्रभारियों की लिस्ट - नगर निगम चुनाव हरियाणा

अगर जिला उपायुक्तों ने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया, तो 29 नवंबर को नगर निगमों और नगर परिषद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग ने सभी जिला उपायुक्तों को 29 नवंबर तक मतदाता सूचियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

BJP has released list of in-charges
BJP has released list of in-charges

By

Published : Nov 22, 2020, 8:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में तीन नगर निगमों सोनीपत, पंचकूला और अंबाला में मेयर तथा पार्षदों के आम चुनाव का खाका तैयार हो चुका है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने इन चुनाव को लेकर प्रभारियों की सूची जारी की है.

बीजेपी ने सोनीपत नगर निगम चुनाव के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, पंचकूला नगर निगम चुनाव के लिए पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और अंबाला नगर परिषद के लिए पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को प्रभारी बनाया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने जारी की लिस्ट

खबर है कि अगर जिला उपायुक्तों ने मतदाता सूचियों को अंतिम रूप दे दिया, तो 29 नवंबर को नगर निगमों और नगर परिषद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग ने सभी जिला उपायुक्तों को 29 नवंबर तक मतदाता सूचियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणाः 1977 में सबसे कमजोर और 2005 में सबसे मजबूत थी कांग्रेस, क्या फिर कर पाएगी करिश्मा ?

राज्य चुनाव आयोग भविष्य में होने वाले नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव भी सीधे मतदान के जरिये कराने की संभावनाओं पर विचार कर रहा है. इसकी अधिसूचना भी उसी समय जारी की जा सकती है, जब तीन नगर निगमों के चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details