हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार लाठी और गोली की सरकार है- भूपेंद्र सिंह हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बीजेपी पर प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कंप्यूटर शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार लाठी और गोली की सरकार है. बीजेपी को बैठकर शिक्षकों के मुद्दों को सुलझाना चाहिए.

भाजपा सरकार लाठी और गोली की सरकार है

By

Published : Sep 18, 2019, 9:19 PM IST

चंडीगढ़:कांग्रेसविधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचकूला में कंप्यूटर टीचर्स पर हुए लाठी चार्ज को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार लाठी और गोली की सरकार है. हरियाणा जो कि प्रति व्यक्ति आय में और प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक पर था, वह आज अपराध में नंबर एक पर है. उन्होंने कहा कि ये बेगुनाह शिक्षकों पर लाठी चार्ज कर रहे हैं और चुनाव के वक्त जन आशीर्वाद यात्रा लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबसे यह सरकार बनी है तब से किसान बर्बाद हो रहा है, गरीब से लेकर व्यापारी तक सब परेशान है. इन्हें आशीर्वाद यात्रा नहीं इनको पश्चताप यात्रा निकालना चाहिए.

उन्होंने लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर बताया कि जो लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं में निराशा आई थी, वह अब आशा में बदल रही है. इस चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी राज में प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है. लोग दिन पर दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं.

बीजेपी सरकार लाठी और गोली की सरकार है, क्लिक कर देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें: प्लॉट आवंटन और मानेसर लैंड स्कैम मामले में पेश हुए हुड्डा, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हरियाणा में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है. हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है. उसने एससी/एसटी को एक प्लॉट भी नहीं दिया. वहीं किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी सही तरिके से नहीं दिया गया.

कार्यकर्ताओं की नाराजगी की बात पर हुड्डा ने कहा कि मुझसे कोई नाराज नहीं है और ना ही मैं किसी से नाराज हूं. इस समय हमारा लक्ष्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है.
टिकट आवंटन की बात पर हुड्डा ने कहा कि हम सभी वर्गों को तरजीह देंगे. टिकट बंटवारे में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व का पूरा मौका दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details