हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी का स्थापना दिवस: सीएम खट्टर ने बीजेपी कार्यालय पर फहराया झंडा, प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की दी बधाई - बीजेपी का स्थापना दिवस

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय पर पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई भी दी.

bjp foundation day
bjp foundation day

By

Published : Apr 6, 2023, 2:46 PM IST

चंडीगढ़: आज बीजेपी अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी के स्थापना दिवस पर सीएम खट्टर ने चंडीगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को बीजेपी के स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनी है. इसके लिए पार्टी ने लंबा सफर तय किया है. सीएम खट्टर ने बताया कि एक समय था जब साल 1994 में लोकसभा में बीजेपी के मात्र 2 सांसद थे.

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार है. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की सभी योजनाओं, नीतियों और विचारों को जनता तक पहुंचा रहे हैं. सीएम खट्टर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता हमारी बात को, विचारधारा को जनता के बीच लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि जनता की जो कठिनाइयां हैं. वो उन्हें कार्यकर्ताओं को ज्यादा पता होती हैं. सीएम ने कहा कि हमने अधिकारियों को कहा है कि हमारे कार्यकर्ताओं जो समस्याएं लोगों कि बताए उसको सॉल्व करें.

ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2023: यहां है एशिया की सबसे ऊंचे हनुमान जी की मूर्ति, दर्शन करके मिलती है अद्भुत शक्ति!

सीएम खट्टर ने बताया कि मैं साल 1994 में बीजेपी का संगठन मंत्री बना था. उस समय पार्टी की शक्ति बहुत सामान्य थी. उस वक्त हमारा बहुत बड़ा अनुभव नहीं था. आज हम पन्ना प्रमुख तक पहुंच चुके हैं. सीएम खट्टर ने कहा कि आज हम टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने भी कहा है कि टेक्नोलॉजी के जरिए हमें जनता तक पहुंचना चाहिए. इसी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details