हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम आवास पर हुई जिला अध्यक्षों की बैठक, संगठन चुनाव को लेकर हुई चर्चा

इस बैठक में ये तय किया गया कि हर महीने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी. वहीं इन बैठकों में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और सरकार की तरफ से शुरू की जा रही नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. विस्तार से जानिए बैठक में हुई अहम बातों की जानकारी.

bjp district president meeting held at cm house chandigarh
सीएम आवास पर हुई जिला अध्यक्षों की बैठक

By

Published : Jan 1, 2020, 10:42 PM IST

चंडीगढ़:साल 2020 के पहले दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने आवास पर बीजेपी के जिला अध्यक्षों की अहम बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री आवास पर हुई यह बैठक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की अध्यक्षता में हुई जिसमें तय किया गया है कि अब हर महीने जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जाएगी.

बैठक में सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई है. वहीं जिला अध्यक्षों से सरकार और संगठन के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया गया है. बीजेपी हरियाणा के संगठन चुनाव को लेकर चर्चा की गई, साथ ही चुनावी प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री की तरफ से जानकारी ली गई. वहीं सीएए को लेकर 5 से 12 जनवरी तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

सीएम आवास पर हुई जिला अध्यक्षों की बैठक, देखें वीडियो

संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हुई
इन बैठकों में सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने और सरकार की तरफ से शुरू की जा रही नई योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. सुभाष बराला ने कहा कि इस बैठक में जिला अध्यक्षों से सरकार और संगठन के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया गया है. साथ ही संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हुई है उन्होंने बताया कि 5 से 15 जनवरी तक मंडल सर के चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में सामने आया धान घोटाला, राइस मिल्स में स्टॉक की जांच में 35000 मीट्रिक टन धान की कमी

बैठकों में होंगे सीएम के राजनीतिक सचिव
वहीं 15 जनवरी के बाद जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. बैठक में सीए को लेकर 5 से 12 जनवरी तक अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. सुभाष बराला ने कहा कि जिला स्तर पर पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में हर महीने सुनिश्चित करने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है जिला कोर ग्रुप की बैठकों में अलग-अलग जगहों पर सीएम के दोनों राजनीतिक सचिव भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details