चंडीगढ़: हरियाणा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पार्टी का मंथन शुरू हो गया है. चंडीगढ़ में हुई बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा की गई. बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी पहुंचे. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और सुनील देवधर ने शिरकत की.
विधायकों से जाने गए नाम
इस मौके पर बीजेपी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से एक-एक कर व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी गई. विधायकों से राय जानने के बाद प्रदेश अध्यक्ष को लेकर अंतिम फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा. हालांकि, पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में निश्चित तौर पर जातीय समीकरण भी देखे जाएंगे और महिला पुरुष का समीकरण भी देखा जाएगा.
चंडीगढ़ में BJP कोर कमेटी की बैठक किसी को भी मिल सकता है मौका-जैन
कविता जैन ने कहा नया चेहरा भी अध्यक्ष बनाया जा सकता है, जबकि पहले से अध्यक्ष सुभाष बराला को भी मौका मिल सकता है. बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सभी से एक-एक कर प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी गई है. पार्टी हाईकमान की तरफ से जो फैसला लिया जाएगा वो प्रदेश संगठन और लोगों के हित में लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: पहले दिन की कार्यवाही हुई स्थगित, ये है आगे का शेड्यूल
वहीं भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में जातीय समीकरण भी देखा जाएगा, साथ ही महिला-पुरुष का भी समीकरण देखकर तय किया जाएगा. पहले विधायकों, पूर्व विधायकों और नेताओं से उनकी राय जानी गई, जबकि दिल्ली में सांसदों से प्रदेश अध्यक्ष को लेकर उनकी राय जानी गई.
महिला को मिल सकता है मौका!
उधर किसी महिला को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि महिला को भी मौका मिल सकता है और किसी बूथ के कार्यकर्ता को भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जो भी फैसला बीजेपी हाईकमान की तरफ से किया जाएगा वो प्रदेश और संगठन सभी के हित मे होगा.