नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. इसका ऐलान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया. इससे पहलेदिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के ऑफ रिकॉर्ड बात करते हुए कहा है कि 8 के 8 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. वही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में फैसला करेगा कि किस प्रारूप में सरकार बनेगी.
साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह तो तय है कि सरकार हमारी ही बनेगी. सरकार के गठन को लेकर सभी चीजें शाम तक तय कर ली जाएंगी. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किसका साथ लेना है और किसका नहीं. जननायक जनता पार्टी को साथ लेने पर सीएम मनोहर लाल ने कुछ भी साफ नहीं कहा.
हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच डील फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी को 2 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा. वहीं, जेजेपी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे. थोड़ी देर में अनुराग ठाकुर और दुष्यंत चौटाला अमित शाह के घर पहुंचे हैं.
26 अक्टूबर को मनोहर लाल ले सकते हैं शपथ