हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बड़ी खबर: हरियाणा में बनेगी BJP-JJP गठबंधन की सरकार, दुष्यंत होंगे डिप्टी सीएम!

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों के गठबंधन की सरकार का ऐलान किया.

bjp central leadership meeting in delhi

By

Published : Oct 25, 2019, 6:48 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. इसका ऐलान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया. इससे पहलेदिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया के ऑफ रिकॉर्ड बात करते हुए कहा है कि 8 के 8 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. वही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में फैसला करेगा कि किस प्रारूप में सरकार बनेगी.

साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यह तो तय है कि सरकार हमारी ही बनेगी. सरकार के गठन को लेकर सभी चीजें शाम तक तय कर ली जाएंगी. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किसका साथ लेना है और किसका नहीं. जननायक जनता पार्टी को साथ लेने पर सीएम मनोहर लाल ने कुछ भी साफ नहीं कहा.

हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बीच डील फाइनल हो गई है. सूत्रों के मुताबिक जेजेपी को 2 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री का पद दिया जाएगा. वहीं, जेजेपी को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा या नहीं, अभी यह तय नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला अमित शाह लेंगे. थोड़ी देर में अनुराग ठाकुर और दुष्यंत चौटाला अमित शाह के घर पहुंचे हैं.

26 अक्टूबर को मनोहर लाल ले सकते हैं शपथ

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ये भी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार दोपहर को दोबारा चंडीगढ़ स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे. कल चंडीगढ़ में बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. बैठक में सीएम को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद मनोहर लाल सीएम पद की शपथ लेंगे.

ये भी पढ़ें:-26 अक्टूबर को मनोहर लाल ले सकते हैं सीएम पद की शपथ- सूत्र

दुष्यंत के समर्थन के कयास
बता दें कि जेजेपी पार्टी ने भी अभी तक गठबंधन को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमें प्रदेश की 56 प्रतिशत युवाओं ने वोट दिया है. हम हरियाणा के हित में पॉजीटिव फैसला लेंगे. इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो हमारे एजेंडे के साथ चलेगा उसको हमरी पार्टी समर्थन देगी.

साथ ही दुष्यंत चौटाला कहा था कि आज भी स्थाई सरकार की चाबी हमारे पास है. हमने दोनों दलों के खिलाफ लड़ा चुनाव है साथ ही समर्थन पर दुष्यंत ने कहा कि सम्मानजनक भागीदारी पर होगा समर्थन. इसके साथ ही हरियाणा के युवाओं की 75 फीसदी नौकरी में भागीदारी पर समर्थन होगा.

Last Updated : Oct 25, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details