हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने किया नामांकन - राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार हरियाणा

हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने है. जिसके लिए बीजेपी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और कांग्रेस ने एक सीट पर प्रत्याशी उतारा है. चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

BJP candidates for Rajya Sabha election
BJP candidates for Rajya Sabha election

By

Published : Mar 13, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 1:54 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होगा. जिसके लिए बीजेपी के 2 उम्मीदवारों दुष्यंत गौतम और रामचंद्र जांगड़ा ने नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और गृह मंत्री अनिल विज मौजूद रहे.

नामांकन के दौरान मौजूद रहे मुख्यमंत्री

हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. दोनों बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही है. नामांकन ने पहले जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढ़ा ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ खास बातचीत की.

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन से पहले बीजेपी विधायक के साथ खास बातचीत

जींद से भाजपा के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि 2 उम्मीदवारों को पार्टी की तरफ से उतारा गया है. बीजेपी की ओर से तीन उमीदवार ना उतारे जाने के सवाल पर कृष्ण मिड्ढा ने इसे पार्टी आलकामन का फैसला बताया. वहीं दुष्यंत गौतम को उतारने के सवाल पर मिड्ढा ने कहा कोई खींचतान नहीं है, पार्टी हाईकमान ने अच्छा फैसला लिया है.

हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए तीन सीटों में से एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है. जिसके लिए बीजेपी की तरफ से रामचन्द्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारा गया है. फिलहाल देखना होगा कि रेगुलर सीट के लिए दुष्यंत गौतम या रामचन्द्र जांगड़ा किसके नाम को बीजेपी की तरफ से आगे बढ़ाया जाता है.

ये भी पढ़ेंः-कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आज करेंगे राज्यसभा के लिए नामांकन, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर

Last Updated : Mar 13, 2020, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details