चंडीगढ़:गृह मंत्री अनिल विज ने बरोदा उपचुनाव की घोषणा होते ही कहा कि गठबंधन की ओर से भाजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस पर जेजेपी ने भी अपनी सहमति दे दी है. वहीं विज ने इस चुनाव को लेकर दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी.
अनिल विज ने कहा कि बीजेपी पहले से ही उपचुनाव को लेकर पूरी तरीके से तैयार है उसे सिर्फ चुनाव घोषणा का इंतजार था. उन्होंने कहा कि अब देश में चुनाव विकास के आधार पर होते हैं, लेकिन कांग्रेस ने अपने 10 साल के शासन में बरोदा में कोई विकास कार्य नहीं करवाया था. इसे जनता भी अच्छी भांति जानती है.
'बरोदा उपचुनाव में भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार' ये भी पढ़ें-नए कृषि कानूनों से बढ़ेगी किसानों की आमदनी- पद्मश्री किसान कंवल सिंह
बरोदा उपचुनाव में किस पार्टी से मुकाबले होगा. इस सवाल पर अनिल विज ने कहा कि फिलहाल सिर्फ चुनाव की घोषणा हुई है. ना कि पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. इसके बाद ही पता चलेगा कि बीजेपी का वहां पर किससे मुकाबला है, क्योंकि उम्मीदवार और पार्टी भी अहम होते हैं.
कृषि कानूनों का बरोदा उपचुनाव में क्या प्रभाव पड़ेगा. इस सवाल पर विज ने कहा कि कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों का कोई विरोध नहीं है. सिर्फ कांग्रेस ही अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इसका विरोध कर रही है. कांग्रेसी एक ही ट्रैक्टर को कई-कई जगहों पर जला देते हैं.