हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी का 'विजय लक्ष्य 2019 ', युवाओं को मोदी को वोट देने का संकल्प दिलाया जाएगा - विजय लक्ष्य 2019

लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी युवाओं को लुभाने में जुट गई.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 12, 2019, 11:37 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी युवाओं को लुभाने में जुट गई. इसके लिए पार्टी ने मंगलवार को 'विजय लक्ष्य 2019' की शुरुआत की है. जिसके तहत बीजेपी की नजर पहली बार वोट देने वाले युवाओं पर है.

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने 'नेशन विथ नमो वालंटियर' पर काम करने की योजना बनाई है.

डिजाइन फोटो


बताया जा रहा है कि युवा मोर्चा ने 'विजय लक्ष्य 2019' की शुरुआत की है. इसके तहत चंडीगढ़ में वालंटियर तैयार किए जाएंगे. ये वालंटियर पीएम मोदी, उनके विकास कार्य और बीजेपी का प्रचार प्रसार करेंगे. उनके पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके तहत युवाओं का ऐसा नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रभावशाली युवा, अलग-अलग क्षेत्रों में अपना रसूख रखने वाले युवा और सोशल मीडिया में एक्टिव होंगे. वहीं बताया जा रहा है कि कॉलेज में ऐसे युवाओं को तैयार किया जाएगा जो कैम्पस में पीएम मोदी के विकास कार्यों को दूसरे छात्रों तक पहुंचाएंगे.

बीजेपी का 'विजय लक्ष्य 2019


पहली बार वोट देने वालों युवाओं पर नजर
पहली बार वोट देने वाले युवाओं को पहला वोट मोदी-बीजेपी को देने का संकल्प दिलाया जाएगा. विजय लक्ष्य के तहत युवाओं को सोशल मीडिया से जोड़ा जाएगा. लोगों के बीच शॉर्ट फिल्म, फोटोग्राफी जिंगल जैसी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा.

कैंपस में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा
युवाओं के बीच मोदी सरकार के काम-काज, खास तौर से युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए कामों की जानकारी दी जाएगी. इसमें ऐसे युवाओं का चयन होगा जो बीजेपी के लिए वोट मांग सकें. साथ ही युवाओं के मोबाइल में नमो ऐप डाउनलोड करवाया जाएगा. कैंपस में युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. इसमें भी मोदी सरकार के विकास कार्यों की युवाओं के बीच चर्चा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details