हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी ने नरेन्द्र सिंह तोमर को बनाया हरियाणा का चुनाव प्रभारी, भूपेन्द्र सिंह बने सह प्रभारी - हरियाणा चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह

हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को लेकर बीजेपी ने चुनाव प्रभारी और चुनाव सह प्रभारी की नियुक्ति की है. इसके साथ ही झारखंड, दिल्ली और महाराष्ट्र में भी पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.

चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह तोमर और सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह

By

Published : Aug 9, 2019, 1:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 7:32 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. इसी सिलसिले में बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह को हरियाणा का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर भाजपा आलाकमान ने कमर कस ली है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटें जीतकर एक और इतिहास बना चुकी है.

इसी जीत को बरकरार रखते हुए बीजेपी एक बार फिर हरियाणा में भारी जीत के साथ सत्ता में वापस लौटना चाहती है. गृहमंत्री अमित शाह रोहतक में आकर मिशन 75 प्लस यानि इस चुनाव में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का ऐलान भी कर चुके हैं. इसीलिए इस चुनाव पर बीजेपी का खास फोकस है.

कौन हैं नरेंद्र सिंह तोमर?
नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूदा केन्द्र सरकार में ग्रामीण विकास व कृषि मंत्री हैं. पहली मोदी सरकार में वो संसदीय कार्य मंत्री भी रह चुके हैं. तोमर मध्य प्रदेश की मुरैना सीट से लोकसभा सांसद हैं. वो बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं और उन्हें काफी लंबा अनुभव है.

कौन हैं भूपेन्द्र सिंह?
भूपेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य और सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. भूपेन्द्र सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं. उनकी पहचान एक जाट नेता के तौर पर भी माना जाती है. वो बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं. मौजूदा समय में वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भी हैं. जाट नेता होने के चलते ही शायद उन्हें हरियाणा में चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details