हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख, प्रदेश प्रचार प्रमुख ने सौंपी जिम्मेदारी

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज करते हुए हर हलके में जिला प्रचार प्रमुख नियुक्त किया है. बीजेपी प्रदेश प्रचार प्रमुख जवहार यादव ने सभी को ये जिम्मेदारी दी है.

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख

By

Published : Sep 14, 2019, 11:45 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी ने चुनाव में पार्टी प्रचार को प्रभावी और बेहतर बनाने के लिए कलस्टर एवं जिला प्रचार प्रमुखों की नियुक्ति की है. बीजेपी प्रदेश प्रचार प्रमुख जवहार यादव ने प्रदेश सह प्रचार एवं संपर्क विभाग प्रमुख अरुण तेवतिया को जिम्मेदारी देते हुए कलस्टर एवं जिला प्रमुखों की घोषणा की. मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी और बीजेपी प्रदेश प्रचार प्रमुख जवाहर यादव ने सूची जारी करते हुए प्रदेश कलस्टर प्रमुख लक्ष्मी नारायण और सह प्रदेश कलस्टर प्रमुख राहुल सेठी को जिम्मेदारी दी है.

विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रचार प्रमुख

इनको मिली जिम्मेदारी

वहीं विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रदेश को पांच कलस्टरों में बांटते हुए अम्बाला-कुरुक्षेत्र कलस्टर का प्रमुख राजेश गौड़, करनाल-सोनीपत कलस्टर प्रमुख राजेंद्र संधू, रोहतक-भिवानी कलस्टर प्रमुख भारत गिरधर, हिसार-सिरसा कलस्टर प्रमुख दिलबाग सिंह और गुरुग्राम-फरीदाबाद कलस्टर प्रमुख अमित आहुजा को प्रचार प्रमुख बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार में उतरीं बबीता फोगाट, बाढड़ा विधानसभा से जनसंपर्क अभियान किया शुरू

इन जिलों के ये होंगे प्रचार प्रमुख
पंचकूला जिले का प्रचार प्रमुख विकास कुमार, अम्बाला अरुण कौशिक, यमुनानगर नितिन कपूर, कुरुक्षेत्र भव्य शर्मा, कैथल मेवा सिंह, पानीपत जसमेर उंटला, जींद राजेश भाटी और सह प्रमुख अनिल शर्मा, रोहतक अंकित शर्मा, झज्जर धीरज कुमार, हिसार अशोक सैनी, फतेहाबाद मंजीत शर्मा, भिवानी सतेंद्र तंवर, दादरी विजय अग्रवाल, महेंद्रगढ़ महेंद्र गौड़ और सहप्रमुख प्रीतम सिंह, रेवाड़ी जितेन्द्र यादव और सहप्रमुख जयवीर योगी, मेवात मनीश जैन, पलवल अरविन्द सोरोत और सह प्रमुख महेश कुमार, फरीदाबाद अभिनव जैन और सह प्रमुख अनूप चौधरी को बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा के नेताओं को दिल्ली में अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र, लिया तैयारियों का जायजा

बीजेपी ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान
इसके अलावा बीजेपी ने अपने 75 पार के मिशन को पूरा करने के लिए 11 सितंबर से महा जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की है. ये अभियान 15 सितंबर तक चलेगा. इस अभियान के तहत बूथ अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जा कर सरकार के कार्य जनता को बताएंगे. आपको बता दें कि हरियाणा में वर्तमान समय में बीजेपी की सरकार है. 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटें जीती थी. वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details