हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हारे नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में BJP, राज्यसभा जा सकते हैं कैप्टन अभिमन्यु - मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार

हरियाणा सरकार के गठन के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की राजनीतिक टीम का गठन करने की तैयारी चल रही है. पार्टी हारे हुए नेताओं को एडजस्ट करने की कोशिश में जुटी है.

rajyasabha member

By

Published : Nov 20, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 12:37 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में सरकार का गठन हो गया है. सरकार को सुचारु रूप से चलाने के लिए मुख्यमंत्री की राजनीतिक टीम तैयार की जा रही है. इसी सप्ताह मुख्यमंत्री के ओएसडी और एडवाइजरों के नामों पर मुहर लग जाएगी. वहीं सरकार की ओर से हरियाणा में हारे दिग्गज नेताओं के सेटलमेंट पर विचार किया जा रहा है.

राज्यसभा के लिए कैप्टन का नाम आगे

संसद के उच्च सदन राज्यसभा में दो सीट खाली हो चुकी हैं. वहीं इस बार हरियाणा में 7 मंत्री चुनाव हार चुके हैं. सूत्रों की मानें तो एक सीट पर हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का पहला नंबर है. वहीं दूसरी सीट के लिए अभी किसी का नाम आगे नहीं आया है. कई नेता इन दो सीटों के सीटों के लिए रेस में हैं लेकिन फिलहाल कैप्टन का नाम सबसे आगे है. बीजेपी आला कमान की ओर से भी कैप्टन के नाम पर मुहर लग सकती है.

हारे नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में BJP, देखें वीडियो

धनखड़ हो सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष

वहीं बादली से चुनाव हारे हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ का नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर आगे चल रहा है. हालांकि अभी सुभाष बराला प्रदेश अध्यक्ष पद पर तैनात हैं. ओपी धनखड़ के नाम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से भी कोई आपत्ति नहीं है और बीजेपी आलाकमान में भी धनखड़ की पकड़ अच्छी है.

ये भी पढ़ें:- गृह विभाग की बैठक के बाद अनिल विज का बयान, हरियाणा में CID सीरियल की तर्ज पर बनेंगे थाने

मुख्यमंत्री का राजनीतिक सलाहकार
उधर रोहतक में पूर्व सीएम हुडडा के बढ़ते प्रभाव को टक्कर देने के लिए मनीष ग्रोवर को भी अहम पद दिए जाने पर विचार चल रहा है. जिसमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार के तौर पर ग्रोवर को नियुक्त किया जा सकता है. ग्रोवर को पद दिया जाना इसलिए भी जरूरी है कि रोहतक में पार्टी किसी भी सूरत में अपनी पकड़ कमजोर नहीं करना चाहती है.

Last Updated : Nov 20, 2019, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details