चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर से चुनावी माहौल आ गया है. ऐलनाबाद उपचुनाव (ellenabad by election) की तारीख घोषित कर दी गई है. ऐलनाबाद उपचुनाव 30 अक्टूबर को होंगे. जबकि वोटों की गिनती 2 नवंबर को की जाएगी. ऐलनाबाद सीट पर चुनाव की तारीख का एलान होते ही सभी पार्टियां भी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. सभी दल अपने-अपने सियासी समीकरण बिठाने में जुट गए हैं. हालांकि ये सीट इंडियन नेशनल लोकदल की पारंपरिक सीट मानी जाती है, लेकिन इस बार बीजेपी और जेजेपी गठबंधन इस सीट को जीतने का दावा कर रहे हैं. इस उपचुनाव को लेकर हमने बीजेपी के सिरसा जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला से बातचीत की.
आदित्य चौटाला ने कहा कि लोग चुनाव का इंतजार कर रहे हैं, और अभय सिंह चौटाला को वहम है कि लोग उनका इंतजार कर रहे हैं जबकि लोग चाह रहे हैं कि वे सरकार का हिस्सा बनें. इतने सालों से इनेलो ने लोगों को भ्रमित कर रखा है. हर बार ये कहा करते हैं कि वे मुख्यमंत्री बनेंगे. आज लोगों के सामने उनकी पोल खुल चुकी है. लोगों को पता है कि इस वक्त प्रदेश में शासन बीजेपी और जेजेपी का है. लोग चाहते हैं कि वे इसका हिस्सा बनें. वे अपने बच्चों की नौकरी और इलाके के विकास के लिए उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग (इनेलो) कई बार यहां का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन कभी भी जनता के कोई काम नहीं हुए. उन्होंने कहा कि यह ऐलनाबाद के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें इस बार सरकार के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में हुई हरियाणा कांग्रेस की बैठक, ऐलनाबाद सीट पर कैंडिडेट के नाम पर हुआ मंथन
जब उनसे पूछा गया कि मौजूदा दौर में कृषि कानून को लेकर ही अभय चौटाला ने इस्तीफा दिया था और बीजेपी के जो पिछली बार उम्मीदवार थे, वह कांग्रेस में जा चुके हैं तो इन हालातों में किस तरीके की चुनौती पार्टी के सामने होगी. इसको लेकर आदित्य चौटाला ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय दल है और लोगों के विकास के लिए हमने योजनाएं बनाई हैं. उसी के तहत ही विकास हो रहा है. किसी नेता की कोठी के आगे आज भीड़ नहीं है, क्योंकि सरकार ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. उन्होंने कहा कि मुझे याद है जब इनकी सरकार हुआ करती थी तो सुबह 4 बजे लोगों की भीड़ लगती थी.