चंडीगढ़:हरियाणा की बेटी और पर्वतारोही अनीता कुंडू का आज जन्मदिन है. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
अनीता कुंडू हिसार के फरीदपुर की रहने वाली हैं. वो हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. सब इंस्पेक्टर होने के साथ-साथ वो हरियाणा की महान पर्वतारोही भी हैं. जिन्होंने कई बार हरियाणा और भारत का नाम विश्व में रौशन किया है.
हरियाणा और देश की जानी-मानी पर्वतारोही हैं अनीता
इसी साल जनवरी महीने में पर्वतारोही अनीता कुंडू ने दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी अकोंकागुआ को फतह किया था.
हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं अनीता कुंडू
अनिता कुंडू सात महाद्वीपों में से 6 महाद्वीपों एशिया, अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अंटार्टिका, दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर चुकी हैं. अनीता कुंडू ने हड्डियों को गला देने वाली ठंड, ऑक्सीजन की बेहद कमी, बर्फीली हवाओं को मात देते हुए इन चोटियों पर विजय प्राप्त की है.
कई रिकॉर्ड हैं अनीता कुंडू के नाम
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर अनती कुंडू 3 बार विजय हासिल कर चुकी हैं.
माउंट एवरेस्ट पर 3 बार विजय की है हासिल
नेपाल और चीन दोनों ही रास्तों से एवरेस्ट को फतह करने वाली वो हिंदुस्तान की इकलौती बेटी हैं.
नेपाल और चीन दोनों रास्तों से एवरेस्ट फतह करने वाली हिंदुस्तान की इकलौती बेटी
एवरेस्ट के ही समान माउंट मनाशूल पर अनीता कुंडू ने विजय हासिल की है.
अनीता अपने भाई बहनों में सबसे बड़ी हैं. अनीता के पिता का देहांत हुआ तो उनकी उम्र 13 साल थी. वो विपरीत हालातों से भी लड़ी और अनेकों उपलब्धियां अपने देश के नाम की. पर्वतारोहण बहुत महंगा है, अनीता ने अपनी पुश्तैनी जमीन आदि बेचकर इसकी शुरुआत की थी.
परिवार की सबसे बड़ी बेटी हैं अनीता
उन्होंने एवरेस्ट के तीन अभियान किए, इसके बाद राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने अनीता को अपनी कंपनी एसआईएस और हिंदुस्तान समाचार समूह का ब्रांड एंबेसडर बनाया और उनके सभी अभियानों के खर्च को उठाया.