चंडीगढ़:जननायक जनता पार्टी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह एक बार फिर हमलावर हैं.हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन रहेगा या नहीं इसको लेकर फिर से सियासी माहौल गरमा गया है. एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता चौधरी बिरेंद्र सिंह बीजेपी को गठबंधन तोड़ने की सलाह दे रहे हैं. बीरेंद्र सिंह हरियाणा में आगामी चुनावों के लिए गठबंधन को लेकर लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं. वो हरियाणा में बीजेपी को जननायक जनता पार्टी के साथ आने वाले चुनाव में गठबंधन तोड़ने की सलाह देते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में चौधरी बिरेंद्र सिंह की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हुई थी, जिसके बाद उन्होंने एक बार बीजेपी के जननायक जनता पार्टी से गठबंधन पर अपनी बात रखी. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अनुमान लगाते हुए कहा कि जेजेपी के साथ गठबंधन पर अंतिम फैसला 15 से 20 दिन या फिर महीने भर में पार्टी ले सकती है. उन्होंने जींद रैली में जेजेपी से गठबंधन तोड़ने के उनके अल्टीमेटम पर कहा पार्टी के लिए जो जरूरी है, मैंने वही कहा था. मेरी नजर में पार्टी के लिए जो हानिकारक है वो बताया है.
ये भी पढ़ें-उचाना विधानसभा सीट को लेकर दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह को दी ये चुनौती, बोले- कागज पर लिखकर दें
इसकी संभावना कम है कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी से गठबंधन तोड़ेगी. आज की तारीख में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी का गठबंधन सीटों के तालमेल को लेकर नहीं है. गठबंधन सिर्फ सरकार चलाने के लिए है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने पार्टी को यही धमकी दी है कि अगर प्री-पोल एलाइंस करेंगे तो वह पार्टी छोड़ देंगे. प्रोफेसर गुरमीत सिंह, राजनीतिक मामलों के जानकार