चंडीगढ़: हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. भोपाल की लैब से 3 में से 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन मुर्गियों में इन्फ्लूएंजा एवियन- H5N8 वायरस पाया गया है. भोपाल की लैब से पुष्टि के बाद हरियाणा स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग हरकत में आ चुका है.
भोपाल से बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं अधिकारियों को मामले में तुरंत जरूरी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.
मारे जाएंगे 1,66,228 मुर्गे-मुर्गियां
पंचकूला के जिस पोल्ट्री फार्म से मुर्गों की रिपोर्ट बर्ड फ्लू से संक्रमित मिली है वहां से एक किलोमीटर के दायरे में 5 पोल्ट्री फार्मों के 1 लाख 66 हजार 228 मुर्गे-मुर्गियां कों मारा जाएगा. इन मुर्गे-मुर्गियों के शवों को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में दफनाया जाएगा और वहां दवाई छिड़की जाएगी, इसके साथ ही विभाग 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाली पोल्ट्री फॉर्म्स पर निगरानी रखेगा.