चंडीगढ़: कोरोना वायरस की महामारी सिटी ब्यूटिफुल को खोखला करती जा रही है. ऐसे में प्रसाशन और पुलिस शहर लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग और इधर-उधर थूकने के लिए मना करती है.
वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो प्रशासन और पुलिस की बातों को अनसुना और अनदेखा कर देते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला द सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में.
सड़क पर थूकता हुआ जा रहा था बाइक चालक. जहां पर बाइक सवार एक व्यक्ति अपने बच्चे को किताबें दिलाने के लिए जा रहा था. बाइक पर सवार ये व्यक्ति सड़क पर थूकता हुआ आ रहा था. जिसे कुछ ही दूरी पर लगे ट्रैफिक पुलिस के नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल बलदेव सिंह ने देख लिया.
पहले तो उसकी बाइक रुकवाई और फिर उस व्यक्ति से पानी के साथ जहां-जहां थूका था. उससे सड़क धुलवाई और फिर बाइक सवार को समझाया कि इस तरह की गलती भविष्य में नहीं करेगा.
बता दें की कोरोना महामारी के चलते सड़क पर यहां-वहां थूकने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है, जबकि चंडीगढ़ पुलिस का मकसद केवल उस व्यक्ति को समझाना था, ताकि उनकी इस हरकत से किसी भी व्यक्ति को नुकसान ना पहुंचे.