चंडीगढ़:हरियाणा में अब जल्द ही बिजली पंचायते शुरू होने जा रही है. इसकी शुरूआत 5 जनवरी 2020 से हिसार जिले से होगी. इसकी जानकारी नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने दी.
हरियाणा में बिजली पंचायत, देखें खबर प्रदेश में बिजली पंचायत की शुरूआत
चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में उपभोक्ता नियमित तौर पर बिजली के बिल भरते है और कुछ क्षेत्र ऐसे है जहां इस बारे में कुछ समस्या आ रही है. रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही बिजली पंचायतें शुरू की जाएंगी और इसकी शुरुआत 5 जनवरी से हिसार से होगी.
बिजली चोरी को रोकने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरुक
इन बिजली पंचायतों के माध्यम से ऐसे क्षेत्रों के आसपास के 10 से 12 गांव के लोगों को बुलाकर उनसे बात की जाएगी. उनकी जरूरतों के बारे में पूछा जाएगा और उन्हें बिल भरने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्हें बताया जाएगा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश प्रदेश में लोगों को 24 घंटे बिजली देना चाहते है, लेकिन इसके लिए आप लोगों को भी चोरी की घटनाएं रोकने तथा लाइन लॉस में कमी लाने के लिए सहयोग करना होगा.
ये भी जाने- शाह बोले- NRC और NPR में कोई संबंध नहीं, उनका पूरा इंटरव्यू देखने के लिए क्लिक करें यहां
आपको बता दें कि बिजली मंत्रालय बिजली पंचायतें शुरू कर प्रदेश की जनता को बिजली चोरी और बिलों की अदायगी के लिए प्रेरित जरूर करने जा रहा है, लेकिन इन पंचायतों का प्रदेश की जनता पर कितना असर पड़ता है और बिजली विभाग के लाइन लॉस में कितनी कमी आती है ये देखना होगा.