चंडीगढ़: हरियाणा संगीत जगत की सनसनी सपना चौधरी का जलवा आज भी कायम है. सपना का नया गाना आते ही धमाल मचा देता है. उनके नये गाने के लिए सपना के दीवाने बेसब्री से इंतजार करते हैं. करीब 13 दिन पहले रिलीज हुए सपना चौधरी का एक नया गाना एक बार फिर यूट्यूब समेत पूरी सोशल मीडिया पर छा गया है. सपना के चाहने वाले इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं.
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में आज भी सपना चौधरी का जादू सिर चढ़कर बोलता है. बिग बॉस 11 फेम सपना के कई गाने देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक धूम मचा चुके हैं. फिलहाल सपना का नया गाना Bijlee इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है. करीब 13 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक इस गाने को 7.4 मिलयन लोग देख चुके हैं. गाने को आवाज दी है फेमस हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार और विकास धानी आला ने. संगीत अमन जाजी का है और गीत खुद विकास धानी ने ही लिखा है.