हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LIVE: प्रदेश की दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें हर अपडेट - हरियाणा की बड़ी खबरें

big stories of haryana
प्रदेश की दिनभर की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 22, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Feb 22, 2021, 6:30 PM IST

18:23 February 22

नारनौल में चोर गिरोह सक्रिय, एक दिन में हुई दो बड़ी घटनाएं

  • नारनौल में चोर गिरोह सक्रिय, एक दिन में हुई दो बड़ी घटनाएं
  • मढ़ना गांव के पास 10वीं के छात्र का स्कोर्पियो सवार लोगों ने किया अपहरण
  • चांदूवाड़ा मोहल्ला में 12 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश
  • मोटर साइकिल सवार लोगों ने की बच्चे के अपहरण की कोशिश

15:30 February 22

रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को घेरा

  • एचएसएससी ने 2015 में टीजीटी इंग्लिश की 1035 पदों पर भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन वापस ले लिया है.
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भर्ती वापस लेंने पर सरकार को घेरा
  • सुरजेवाला ने कहा- ना बेरोजगारी भत्ता ना रोजगार, सत्ता की मलाई खाने वाली सरकार
  • सुरजेवाला ने लिखा युवाओं को रोजगार दिया जाए, अन्यथा 10 हजार दे सरकार

15:27 February 22

भूपेंद्र हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

  • कांग्रेस ने पैरा ओलंपिक को समानता का दर्जा दिया था. भाजपा में पैरा ओलंपिक के विजेताओं को ग्रुप-डी की नौकरी मिलेगी
  • अगर केंद्र पैट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही तो प्रदेश सरकार अपना वैट घटाकर दाम में कटौती करें.
  • रजिस्ट्री और शराब घोटाले को लेकर एसआईटी बनाई गई, अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई
  • अगर उसकी रिपोर्ट आई तो सरकार हिल जाएगी
  • किसान आंदोलन बहुत लंबा चल गया
  • किसान घरों से बाहर हैं जिससे देश का नुकसान होगा
  • फसल उगाता किसान है, लेकिन खाता पूरा देश है
  • केंद्र सरकार को आगे आकर आंदोलन को खत्म करना चाहिए

15:24 February 22

चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • सरकार 75 फीसदी नौकरियां हरियाणा के युवाओं को देने की बात करती है
  • जबकि हाल ही में दी गई नौकरियों में ज्यादातर नौकरियां दूसरे राज्यों के लोगों को दी गईं.
  • 5 साल हरियाणा में रहने वाला हरियाणवीं नहीं माना जा सकता
  • सरकार ने 15 साल की अवधि को घटा कर 5 साल किया
  • सरकार का ये कदम बेरोजगारी बढ़ाने वाला

14:13 February 22

नोदीप कौर की जमानत को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई

  • चंडीगढ़: सामाजिक कार्यकर्ता नोदीप कौर की जमानत याचिका का मामला
  • आज पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट में हुई सुनवाई
  • हरियाणा सरकार ने जवाब दाखिल करने का समय मांगा
  • नोदीप कौर ने अपनी तरफ से भी जमानत दाखिल की थी
  • नोदीप को 2 मामलों में जमानत मिल चुकी है
  • जबकि हत्या के प्रयास के मामले में जमानत नहीं मिली है
  • नौदीप कौर फ़िलहाल हरियाणा की करनाल जेल में बंद हैं
  • 28 दिसंबर और 12 जनवरी को दर्ज दो मामलों में उन्हें ज़मानत मिल चुकी है
  • अब दोनों मामलों में हरियाणा सरकार 24 फरवरी को जवाब देगी

13:59 February 22

बिग ब्रेकिंग लाइव अपडेट

  • पिहोवा: किसान नेता जस्तेज संधू पर जानलेवा हमला
  • हमले में बाल-बाल बचे जस्तेज संधू
  • पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर संधू के बेटे हैं जस्तेज संधू
  • जस्तेज संधू पर चलाई गई थी गोलियां
  • पिछले दिनों संधू ने पिहोवा में किसान महापंचायत करवाई थी
  • इस महापंचायत में राकेश टिकैत भी मौजूद थे
Last Updated : Feb 22, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details