चंडीगढ़: शुक्रवार को राम रहीम को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अब राम रहीम को बरगाड़ी बेअदबी मामले में फरीदकोट कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जाना पड़ेगा. हाई कोर्ट ने मामले में फरीदकोर्ट पुलिस को आदेश दिया है कि अगर वो पूछताछ करना चाहते हैं तो सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करें.
बता दें कि पंजाब के फरीदकोट कोर्ट ने राम रहीम को 29 अक्तूबर को अदालत में पेश करने का आदेश जारी किया था. वहीं इस मामले में एसआईटी ने पहले से ही गुरमीत राम रहीम को चार्जशीट किया हुआ है. जिसके खिलाफ राम रहीम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली थी.
इस याचिका में राम रहीम ने अपील की थी कि एसआईटी इस मामले में उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए या फिर जेल में आकर उनसे पूछताछ करे. राम रहीम ने फरीदकोट कोर्ट के आदेशों को रद्द करने के साथ-साथ कोर्ट द्वारा जारी किए वारंट को चुनौती दी थी और एंटीसिपेटरी बेल की भी याचिका डाली थी.