चंडीगढ़ः आज गुरुग्राम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल पार्टी उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव के लिए जनसमर्थन मांगेंगे. वहीं रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सोनीपत, पानीपत और अम्बाला में रैली करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 मई को सुबह फतेहाबाद में, दोपहर एक बजे कुरुक्षेत्र (थीम पार्क) में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं सोनीपत और रोहतक लोकसभा के लिए 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पशु मेला ग्राउंड रोहतक में रैली करेंगे.
8 और 10 मई को हरियाणा दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोनीपत के हुड्डा मैदान में पहली रैली, पानीपत की अनाज मंडी मेंदूसरी रैली और अंबाला लोकसभा के लिए तेजली गांव स्टेडियम यमुनानगर में तीसरी रैली रैली को संबोधित करेंगे. वहीं 10 मई को अमित शाह हिसार लोकसभा के तहत बरवाला (माडर्न मंडी) में और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के दादरी में उत्सव गार्डन के नजदीक रैली करेंगे.
5 और 10 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सोनीपत में पहली रैली पढ़ेंः चुनाव फटाफटः एक नजर में देखिए लोकसभा चुनाव की हर छोटी-बड़ी खबर
कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 4 मई, शनिवार शाम को गुरुग्राम में रैली करेंगे. राहुल गांधी की हरियाणा में 6 और 9 मई को भी रैलियां हो सकती हैं.
4, 6 और 9 मई को गुरुग्राम दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 7 मई को अंबाला में कुमारी सैलजा के लिए और हिसार में भव्य बिश्नोई के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं 7 मई को ही प्रियंका गांधी शाम को रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा के लिए रोड शो करेंगी.
7 मई को अंबाला और हिसार दौरे पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2019: पढ़िए आज किस नेता की कहां पर रैली है
जननायक जनता पार्टी
दुष्यंत चौटाला के लिए 7 मई को हिसार के सेक्टर 16-17 ग्राउंड में रैली का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और जेजेपी संस्थापक अजय चौटाला जनसभा को संबोधित करेंगे.
7 मई को हिसार में दुष्यंत चौटाला भरेंगे हुंकार 10 मई को जींद में केजरीवाल दिग्विजय के लिए रैली करेंगे. सोनीपत में यूपी से रालोद नेता जयंत चौधरी भी अंतिम दिनों में रोड शो कर सकते हैं.
7 और 10 मई को हरियाणा में अरविंद केजरीवाल की चुनावी रैली