हरियाणा में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
हरियाणा में आज से 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से 12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जिला प्रशासन को सतर्क रहने का हिदायत भी दी है.
संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज
संसद के मानसून सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक होगी. पीएम नरेंद्र मोदी बैठक में शामिल होंगे. मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा.
सोनिया गांधी कांग्रेस के लोकसभा सांसदों को करेंगी संबोधित
संसद के मानसून सत्र से पहले कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की आज बैठक होगी. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.
आज किसान नेताओं से मिलेगी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के अधिकारी आज किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. कृषि कानून के विरोध में मानसून सत्र के दौरान किसाना के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की बात करेंगे.