चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दिवाली के पर्व पर दूसरी बार और हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके साथ जेजेपी सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला भी बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. शनिवार को मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला ने मिलकर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल भी आज शपथ लेगा. इस दौरान कई बड़े दिग्गज नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
अजय चौटाला और भूपेंद्र हुड्डा होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह चंडीगढ़ स्थित राजभवन में आयोजित किया जाएगा. प्रदेश के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह में दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला और मां नैना चौटाला मौजूद रहेंगे. अजय चौटाला को तिहाड़ जेल से 14 दिन की फरलो मिल गई है. इनके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के सभी विधायक, जेजेपी के सभी दस विधायक, सात निर्दलीय विधायक और विपक्षी नेता भूपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, मनोहर लाल सीएम, दुष्यंत बनेंगे डिप्टी सीएम
ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
हरियाणा राजभवन में आज सवा एक बजे से शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा. शपथ ग्रहण सवा दो बजे होगा. समारोह सादगीपूर्ण ढंग से होगा. जिसमें विधायक, सांसद और पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मौजूद रहेंगे.