चंडीगढ़: हरियाणा सरकार विधानसभा चुनाव से पहले बंपर भर्तियां करने का मन बना चुकी है. मनोहर लाल सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए विशेष पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित पदों को सामान्य वर्ग से भरने का फैसला किया है.
सरकार ने 6 जातियों- जाट, जट्ट सिख, मुल्ला जाट, रोड़, बिश्नोई और त्यागी को विशेष पिछड़ा वर्ग का दर्जा प्रदान कर ग्रुप-ए, बी में 6% और ग्रुप-सी व डी की नौकरियों में 10% आरक्षण दिया था. हाईकोर्ट ने इस पर स्टे लगा दिया. इससे विभिन्न भर्तियों में इन कैटेगरी के रिजल्ट पर रोक लग गई. अब सरकार ने बीच का रास्ता निकालते हुए विशेष पिछड़ा वर्ग के तहत आवेदन करने वालों को सामान्य, अनारक्षित श्रेणी के अधीन मानकर परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने का फैसला किया है.
केंद्र के आधार पर मिलेगा आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण
प्रदेश में अब आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण के लिए केंद्र सरकार के मानदंड ही लागू होंगे. इसलिए सरकार ने बुधवार को राज्य स्तर पर जारी अधिसूचना वापस ले ली है. 2014 में प्रदेश में ब्राह्मण, बनिया, पंजाबी, राजपूत सहित कई स्वर्ण जातियों में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को ग्रुप-सी व डी में 10% व ग्रुप-ए व बी में 5% आरक्षण दिया था. अब केंद्र ने आर्थिक रूप से पिछड़ाें को 10% आरक्षण दे दिया है. इसलिए राज्य सरकार ने अपनी अधिसूचना वापस ले ली है.