चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम ने कुरुक्षेत्र के गांव अभिमन्युपुर में आम जनता को बड़ी राहत दी. उन्होंने घोषणा की कि बीपीएल राशन कार्ड के लिए अब बिजली बिल की लिमिट को बढ़ाया जा रहा है. अब 9 हजार रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 12 हजार रुपये तक किया जा रहा है. 12 हजार रुपए तक के वार्षिक बिजली बिल वाले परिवारों को इसी महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र के तीन गांव के लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सीएम ने बहुत सी समस्याओं का निपटारा जनसंवाद के दौरान मौके पर ही कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बड़ी राहत देते हुए बीपीएल परिवारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को इस बार बड़ी राहत दी जा रही है. सीएम ने कहा कि जो 9 हजार रुपये वार्षिक बिजली बिल की लिमिट है उसको बढ़ाकर अब 12 हजार रुपये कर दिया गया है.