हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा CM ने BPL परिवारों को दी सौगात, बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट अब 12 हजार रुपये होगी - बिजली बिल की लिमिट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुरुक्षेत्र के गांव अभिमन्युपुर में बीपीएल परिवारों के लिए एक राहत भरी घोषणा की है. खबर में जानें क्या है सीएम की बड़ी घोषणा. (Increase electricity bill limit for BPL ration card)

Haryana CM Manohar Lal increase in electricity bill limit for BPL ration card
बीपीएल राशन कार्ड के लिए बिजली बिल की लिमिट अब 12 हजार रुपये होगी

By

Published : May 2, 2023, 10:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र जनसंवाद कार्यक्रम किया. कार्यक्रम के दूसरे दिन सीएम ने कुरुक्षेत्र के गांव अभिमन्युपुर में आम जनता को बड़ी राहत दी. उन्होंने घोषणा की कि बीपीएल राशन कार्ड के लिए अब बिजली बिल की लिमिट को बढ़ाया जा रहा है. अब 9 हजार रुपये वार्षिक से बढ़ाकर 12 हजार रुपये तक किया जा रहा है. 12 हजार रुपए तक के वार्षिक बिजली बिल वाले परिवारों को इसी महीने से राशन मिलना शुरू हो जाएगा.

दरअसल, मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कुरुक्षेत्र के तीन गांव के लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सीएम ने बहुत सी समस्याओं का निपटारा जनसंवाद के दौरान मौके पर ही कर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बड़ी राहत देते हुए बीपीएल परिवारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को इस बार बड़ी राहत दी जा रही है. सीएम ने कहा कि जो 9 हजार रुपये वार्षिक बिजली बिल की लिमिट है उसको बढ़ाकर अब 12 हजार रुपये कर दिया गया है.

हरियाणा में अब 12 हजार रुपये सालाना बिजली बिल वालों को भी बीपीएल कार्ड का लाभ उठाने की सुविधा हरियाणा सरकार की ओर से दी गई ङै. सरकार ने तय किया है कि जिन परिवारों की कुल वार्षिक बिजली बिल 12 हजार रुपये हैं उनकी औसत आय 1 लाख 80 हजार रुपये मानी जाएगी. इस दौरान सीएम ने एक और घोषणा प्रदेश वासियों के लिए की है. सीएम ने कहा है कि कल यानी 3 मई से ही सभी संबंधित विभागों के जरिए यह संदेश लाभार्थियों तक पहुंचा दिया जाएगा. जिन भी परिवारों का राशन कार्ड 9 हजार रुपये से अधिक बिजली बिल होने की वजह से कटा है, ऐसे परिवारों को मई महीने से ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:फसलों का कम नुकसान दिखाकर किसानों को मुआवजा श्रेणी से किया बाहर, सरकार की नीयत सही नहीं- किरण चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details