हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: ईटीवी भारत पर बोले नेता प्रतिपक्ष, राज्यपाल के भाषण में नहीं दिखी दिशा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल के भाषण में दिशा देखने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार का क्या विजन है? ये साफ नहीं हो पाया.

bhupinder singh hooda
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 20, 2020, 8:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई. अपने अभिभाषण में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने सरकार की उपलब्धियां बताई. साथ ही सरकार का विजन भी साफ किया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की मानें तो अभिभाषण में सरकार का विजन देखने को नहीं मिला.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के राज्यपाल के भाषण में दिशा देखने को नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार का क्या विजन है, ये साफ नहीं हो पाया.

भूपेंद्र हुड्डा ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

ये भी पढ़िए:राज्यपाल ने सदन में रखा सरकार का विजन, जानिए अभिभाषण के मुख्य बिंदु

वहीं पीएसी के बैठक में सत्र की अवधि को बढ़ाने पर हुई चर्चा पर नेता विपक्ष ने कहा कि 4 मार्च तक सत्र चलेगा और अगर सभी विधयकों को समय नही मिलेगा तो विधयकों के साथ डिस्कस कर के सत्र का समय बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि वो आगामी बजट को वो कैसे देखते हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में इकोनॉमिक सर्वे नही हुआ है.ऐसे में बजट में कुछ खास निकल के नहीं आ सकता है. प्री बजट बैठक थी इवेंट-हुड्डा

इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर प्री बजट मीटिंग को इवेंट करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी है जो इवेंट ही करा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details