हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में NRC पर सरकार के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बोले- जो विदेशी होंगे उन्हें जाना पड़ेगा

हरियाणा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एनआरसी लागू करने के एलान पर कांग्रेस का रुख रक्षात्मक है. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि "जो मुख्यमंत्री ने कहा वो कानून है. जो विदेशी है उसे बाहर जाना ही होगा. उनकी पहचान करना सरकार का काम है."

कांग्रेस मुख्यालय में पीसी के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

By

Published : Sep 16, 2019, 4:05 AM IST

Updated : Sep 16, 2019, 9:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एनआरसी लागू करने के एलान पर कांग्रेस का रुख रक्षात्मक है. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि "जो मुख्यमंत्री ने कहा वो कानून है. जो विदेशी है उसे बाहर जाना ही होगा. उनकी पहचान करना सरकार का काम है."

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की इस प्रतिक्रिया को हरियाणा में एनआरसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर के बयान के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को पंचकूला में पूर्व नेवी चीफ सुनील लांबा और पूर्व जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात के बाद कहा, ''हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.'

मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हुड्डा ने ये प्रतिक्रिया दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी, जो आईएनएलडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने आए नेताओं के लिए आयोजित किया गया था.

हुड्डा ने जब ये बयान दिया तब उनके बगल में पार्टी महासचिव और हरियाणा के प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी बैठे थे लेकिन उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की. हालांकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के सवाल पर आजाद की प्रतिक्रिया पहले से नरम थी. आजाद ने कहा कि "लड़ाई तब तक थी जब तक कानून नहीं बना था. अब बात हाथ से निकल चुकी है. कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट गए हैं, सुप्रीम कोर्ट को तय करना है."

आपको याद दिला दें कि हुड्डा इससे पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन कर चुके हैं जबकि कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस फैसले का काफी विरोध किया था.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरह ही उनके बेटे कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने भी अनुच्छेद 370 खत्म करने का समर्थन किया था. जाहिर है अब जब एनआरसी पर भी भूपेन्द्र हुड्डा ने खट्टर की आलोचना नहीं की तो मतलब यही निकाला जा रहा है कि हुड्डा इसके पक्ष में है.

Last Updated : Sep 16, 2019, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details