चंडीगढ़: हरियाणा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के एनआरसी लागू करने के एलान पर कांग्रेस का रुख रक्षात्मक है. हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि "जो मुख्यमंत्री ने कहा वो कानून है. जो विदेशी है उसे बाहर जाना ही होगा. उनकी पहचान करना सरकार का काम है."
भूपेंद्र सिंह हुड्डा की इस प्रतिक्रिया को हरियाणा में एनआरसी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री खट्टर के बयान के समर्थन के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री खट्टर ने रविवार को पंचकूला में पूर्व नेवी चीफ सुनील लांबा और पूर्व जस्टिस एचएस भल्ला से मुलाकात के बाद कहा, ''हम हरियाणा में एनआरसी लागू करेंगे.'
मुख्यमंत्री के इसी बयान पर हुड्डा ने ये प्रतिक्रिया दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी, जो आईएनएलडी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने आए नेताओं के लिए आयोजित किया गया था.