हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विशेष सत्र की अवधि को भूपेंद्र हुड्डा ने बताया नाकाफी, कहा- सरकार से सवाल करने का नहीं मिला वक्त

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर विधानसभा का विशेष सत्र लंबी अवधि का होता तो सबको अपने-अपने इलाकों की समस्याएं उठाने का मौका मिलता. साथ ही कई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा होती, जिससे लोगों की दिक्कतें दूर होती.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Jan 20, 2020, 6:04 PM IST

चंडीगढ़: नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विशेष सत्र की अवधि को नाकाफी बताया है. सत्र खत्म होने के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनके पास कई ऐसे मुद्दे थे जिनको लेकर उन्हें सरकार से जवाब तलब करना था, लेकिन ऐसा हो ना सका.

विशेष सत्र की अवधि होनी चाहिए थी लंबी- हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर विधानसभा का विशेष सत्र लंबी अवधि का होता तो सबको अपने-अपने इलाकों की समस्याएं उठाने का मौका मिलता. साथ ही कई ज्वलंत मुद्दों पर भी चर्चा होती, जिससे लोगों की दिक्कतें दूर होती.

क्लिक कर सुनें क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ये भी पढ़िए:सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित, दो दिन चलेगी विधायकों की ट्रेनिंग

वहीं अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने शोक जताया. शमशेर सिंह सुरजेवाला को पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए हुड्डा ने कहा कि वो कांग्रेस के एक कद्दावर नेता थे. जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता. उनके प्रयासों के चलते हरियाणा में कांग्रेस को मजबूती मिली थी.

सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित
बता दें कि हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई है. अब दो दिन विधायको की ट्रेनिंग चलेगी. सदन की कार्यवाही 11 बजे होने थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते 11.30 पर शुरू हुई. राज्यपाल ने सदन में अभिभाषण पढ़ा. उसके बाद सीएम मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में शोक प्रस्ताव पढ़ा. बीच में एक बार 30 मिनट के लिए विधानसभा की कार्यवाही भी स्थगित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details