हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जननायक जनता पार्टी को किसानों से ज्यादा कुर्सी से प्यार- भूपेंद्र हुड्डा - किसान प्रदर्शन हरियाणा

पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश का अन्नदाता सड़कों पर है और उनका वोट लेने वाले जेजेपी और निर्दलीय विधायक सत्ता का लुत्फ उठा रहे हैं.

bhupinder singh hooda opposition leader Haryana
bhupinder singh hooda opposition leader Haryana

By

Published : Dec 2, 2020, 9:49 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इस बीच प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप और बानबाजी की सिलसिला भी जारी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने जननायक जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किसानों से ज्यादा कुर्सी से प्यार है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जेजेपी और निर्दलीय विधायकों को किसान से ज्यादा कुर्सी प्यारी है. उन्होंने कहा कि जेजेपी को तुरंत प्रभाव से सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए.

भूपेंद्र हुड्डा का जेजेपी पर निशाना

पूर्व सीएम ने कहा कि आज प्रदेश का अन्नदाता सड़कों पर है और उनका वोट लेने वाले जेजेपी और निर्दलीय विधायक सत्ता का लुत्फ उठा रहे हैं. किसान का वोट लेकर किसान विरोधी सरकार और नीतियों का साथ देने वालों के प्रति जनता में रोष है. ये विधायक लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीक़े से आंदोलन कर रहे किसानों पर लाठियां, आंसू गैस और वाटर कैनन चलाने वाली सरकार के ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.

जेजेपी को किसान से ज्यादा कुर्सी से प्यार- हुड्डा

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कई महीने से प्रदेश का किसान धरने-प्रदर्शन कर रहा है. बावजूद इसके सरकार टस से मस होने का नाम नहीं ले रही. सरकार के रवैए को देखकर स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में ये आंदोलन और बड़ा हो सकता है. एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम किसानों की मांगों के साथ खड़े हैं. लेकिन किसानों का वोट लेकर विधानसभा में पहुंचे जेजेपी और निर्दलीय विधायक सरकार के साथ खड़े हैं.

पूर्व सीएम ने कहा कि इन विधायकों को वोट देने वाले किसान आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. क्योंकि किसानों ने इन्हें बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट दिए थे. लेकिन इन विधायकों ने चुनाव जीतने के बाद बीजेपी को फिर से सत्ता में लाने का काम किया. इसी का ख़ामियाजा आज किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- 5 को देशभर में फूंकेंगे अंबानी-अडानी का पुतला, 7 को होगी अवॉर्ड वापसी- किसान

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पंजाब में अकाली दल ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है, राजस्थान की आरएलपी ने भी एनडीए छोड़ने की बात कही है. इतना ही नहीं हरियाणा में भी सरकार को समर्थन दे रहे दो विधायकों ने चेयरमैन पद को त्यागते हुए सरकार से बग़ावत का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की नींव हिलने लगी है. बाकी विधायकों को भी निजी स्वार्थ त्यागकर इस सरकार से बाहर आना चाहिए और किसानों का साथ देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details