चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा, शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन नहीं देखा. अनुशासन और अंहिसा ही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है.
ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर जो घटनाएं हुई हैं, उनसे बचा जा सकता था. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या उकसावा सरकार को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका दे सकते हैं. इसलिए शांति और अनुशासन बनाए रखे और अराजक तत्वों को आंदोलन में ना घुसने दें.