हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड में जो घटनाएं हुई हैं, उनसे बचा जा सकता था- भूपेंद्र हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा किसान ट्रैक्टर परेड

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की. हुड्डा ने कहा कि ट्रैक्टर परेड की जो घटनाएं हुई हैं, उसने बचा जा सकता था.

bhupinder hooda farmer tractor rally
bhupinder hooda farmer tractor rally

By

Published : Jan 26, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:42 PM IST

चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा, शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन नहीं देखा. अनुशासन और अंहिसा ही इस आंदोलन की सबसे बड़ी ताकत है.

ट्रैक्टर परेड के दौरान कुछ जगहों पर जो घटनाएं हुई हैं, उनसे बचा जा सकता था. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा या उकसावा सरकार को आंदोलन पर उंगली उठाने का मौका दे सकते हैं. इसलिए शांति और अनुशासन बनाए रखे और अराजक तत्वों को आंदोलन में ना घुसने दें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में हाई अलर्ट, उपद्रवियों और दंगाइयों पर कड़ी कार्रवाई होगी: DGP

बता दें कि आज किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी. इस दौरान किसानों का कुछ जत्था तय रूट को तोड़ते हुए लाल किले पर जा पहुुंचा. इसके बाद लाल किले पर कुछ लोगों ने किसान का झंडा फहराया. अब पक्ष और विपक्ष के लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details