दिल्लीः हरियाणा में नगर निगम चुनाव होने हैं जिन्हें लेकर हर दल अपनी तैयारियों में जुटा है. इस बीच कांग्रेस ने निगम चुनाव सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है. हरियाणा में हाल ही में हुए निकाय चुनाव (Haryana Local Body Election) में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी इसलिए पार्टी ने आगामी फरीदाबाद और गुरुग्राम में निगम चुनाव (Haryana Municipal Corporation Election) पार्टी सिंबल पर लड़ने का एलान किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि (Bhupinder hooda on MC elections) नगर निगम चुनाव पार्टी हमेशा सिंबल पर (Haryana MC election) ही लड़ती है इसलिए आगामी निगम चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लडे़ जाएंगे. ईटीवी ने हुड्डा से जब आप के हरियाणा में हो रहे विस्तार पर प्रश्न पूछा तो उन्होेंने कहा की आम आदमी पार्टी (Bhupinder hooda on AAP) का हरियाणा में कोई जनाधार नहीं है.
हुड्डा ने कहा की बिना सिंबल निकाय चुनाव लड़ने वालों का वोट प्रतिशत 53 प्रतिशत था जबकि आप को केवल 10 प्रतिशत वोट मिले. उन्होंने ये भी कहा की भाजपा-जजपा गठबंधन को भी (BJP-JJP Haryana) चुनाव में कोई अधिक वोट नहीं मिले ओर दोनों ही दल 26 प्रतिशत वोट हासिल कर पाए. हुड्डा ने कहा की पंजाब के लोगों को भी 'आप' से मोह भंग हो रहा है और संगरूर लोकसभा के उपचुनाव में हुई आम आदमी पार्टी की हार इसका उदाहरण है. पंजाब विधानसभा चुनावों में आप की जीत इसलिए मिली क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी कांग्रेस के विकल्प के तौर पर उभरी और विपक्ष में भी प्रमुख पार्टी थी.