चंडीगढ: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने करनाल में किसान महापंचायत के दौरान हुए बवाल पर कहा है कि सरकार को टकराव की स्थिति से बचना चाहिए. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसान की लागत बढ़ रही है और आमदनी घट रही है. जिससे स्थिति बहुत गंभीर बनी है. उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ वार्ताओं का दौर चल रहा है. 15 जनवरी को फिर से बैठक होनी है. ऐसे में सरकार को टकराव से बचना चाहिए.
करनाल में प्रदर्शन के दौरान किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, इसके साथ ही उनके ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. इसपर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए.
'सरकार को विशेष सत्र बुलाना चाहिए'
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है और विधायकों का भी विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गंभीर स्थिति बन रही है. कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है. इसलिए सरकार को विशेष सत्र बुलाना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि वो राज्यपाल से मिलकर ये मांग करेंगे कि वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए.