चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट पेश कर दिया है. मनोहर कैबिनेट के मंत्री जहां बजट की सराहना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के लोग सरकार की बजट को लेकर खूब आलोचना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को दिशाहीन बताया.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने सत्ता में काबिज होने से पहले जो वादे जनता से किए थे, उसकी एक भी झलक बजट में देखने को नहीं मिली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से दिशाहीन और निराशाजनक है.
ये भी पढ़िए:गृहमंत्री अनिल विज ने की बजट की तारीफ, कहा- नहीं देखा इतना बेहतरीन बजट