हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया, बताया दिशाहीन और निराशाजनक - हरियाणा बजट पर राय

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने सत्ता में काबिज होने से पहले जो वादे जनता से किए थे, उसकी एक भी झलक बजट में देखने को नहीं मिली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से दिशाहीन और निराशाजनक है.

हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया
हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 28, 2020, 6:50 PM IST

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा का बजट पेश कर दिया है. मनोहर कैबिनेट के मंत्री जहां बजट की सराहना कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के लोग सरकार की बजट को लेकर खूब आलोचना कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को दिशाहीन बताया.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और जेजेपी ने सत्ता में काबिज होने से पहले जो वादे जनता से किए थे, उसकी एक भी झलक बजट में देखने को नहीं मिली. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को पूरी तरह से फेल बताया. उन्होंने कहा कि बजट पूरी तरह से दिशाहीन और निराशाजनक है.

हरियाणा बजट पर भूपेंद्र हुड्डा की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़िए:गृहमंत्री अनिल विज ने की बजट की तारीफ, कहा- नहीं देखा इतना बेहतरीन बजट

इसके साथ ही हरियाणा पर बढ़ रहे कर्ज के बोझ पर भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने कहा कि सरकार काम करने की बजाय सिर्फ हरियाणा पर कर्ज बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि 'ये सरकार कर्जा लो, घी पिओ और मरने के बाद कोई पूछने वाला नहीं है' की नीति पर चल रही है.

सीएम पर हुड्डा का निशाना

इसके साथ ही टेब से पहली बार पेश किए गए बजट पर हुड्डा ने कहा कि पूरा देश डिजिटल हो रहा है. ऐसे में ये कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल कॉमन मैन के साथ-साथ वो फेल मैन भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details