चंडीगढ़:हरियाणा और पंजाब में चल रहे चंडीगढ़ विवाद को लेकर दोनों राज्यों के नेताओं में लगातार खींचतान जारी है. ऐसे में हरियाणा के सभी राजनीतिक दल चंडीगढ़ मुद्दे पर एक होते नजर आ रहे हैं. वहीं हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ पर हरियाणा का पूरा हक होने का दावा किया है. साथ ही हुड्डा ने अपने शासनकाल के दौरान चंडीगढ़, SYL और हिंदी भाषी क्षेत्रों के मुद्दे को भी लगातार उठाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ये बातें बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के (Bhupinder Singh Hooda press conference) दौरान की.
इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मेरे शासनकाल के दौरान हमारी प्राथमिकता SYL को लेकर रही है, बाकी सभी मुद्दे उसके बाद आते हैं. इसके साथ ही हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ पर हिमाचल का भी हक है और हरियाणा की बात रखने के लिए हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रधानमंत्री से मिलने का समय लेने के की मांग की है. वहीं प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने कई राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला (Bhupinder Hooda on Haryana government) बोला है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर कहा कि नीति आयोग 2020-21 की रिपोर्ट आयी है. जिसमें 11.6 फीसदी जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे बताई गई है यानी लगभग 30 लाख लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. साथ ही हुड्डा ने सीएमआई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आज 95 लाख लेबर में से 22 लाख लेबर बेरोजगार हैं. प्रदेश की गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हुड्डा ने कहा कि 2014 से लेकर 2019 के बीच हरियाणा में 2,337 अवैध कॉलोनियां बनी हैं. साथ ही वहीं नौकरी भर्ती में हुए घोटालों को लेकर इन सभी मुद्दों की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.