चंडीगढ़: राजस्थान के बाद टिड्डी दल ने हरियाणा में भी हमला कर दिया है. इस टिड्डी दल ने कई जिलों को नुकसान पहुंचाया है. ये दल महेंद्रगढ़ से होते हुए रेवाड़ी, झज्जर ,गुरुग्राम और नूंह जिलों में पहुंच गया है. टिड्डी दल के इस हमले से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
टिड्डी दल के हमले को लेकर हुड्डा ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो टिड्डी दल हमले पर हुड्डा का सरकार पर निशाना
टिड्डी दल के हमले से हुए नुकसान को लेकर नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से किसानों के लिए मुआवजे की मांग की है और टिड्डी दल के हमले से निपटने की तैयारियों को लेकर खट्टर सरकार पर निशाना साधा है.
हुड्डा ने की स्पेशल गिरदावरी की मांग
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टीड्डी दलों के हमले से हुए नुकसान की स्पेशल गिरदावरी कराकर मुआवजे की मांग की है. उन्होंने कहा कि टिड्डी दल के हमले से निपटने को लेकर सरकार नाकाम रही है. प्रदेश सरकार ने किसानों को थाली और ताली बजाने के लिए ही छोड़ दिया और अपनी जिम्मेदारी से बच गई.
सरकार की तैयारियों पर उठाए सवाल
उन्होंने आगे कहा कि जब प्रदेश सरकार को पता था कि टिड्डी दल हरियाणा में हमला करेगा तो सरकार की तरफ से इस हमले से निपटने के लिए तैयारियां क्यों नहीं की गई? उन्होंने कृषि मंत्री को भी आडे़ हाथ लेते हुए कहा कि कृषि मंत्री किसानों को कह रहे हैं कि थालियां बजाओ, तैयारी करो. जब किसान ही सब कुछ करेंगे, तो सरकार क्या करेगी? उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस संबंध में कोई भी एडवाइजरी जारी क्यों नहीं की थी?
किसान हुए परेशान
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस टिड्डी दल को रोकने को रोकने के लिए इंतजाम करने चाहिए और किसानों को मुआवजा देना चाहिए. फसलों के ऊपर टिड्डी दलों को मंडराते देखकर किसान परेशान हैं और उन्हें भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं. टिड्डी दलों के लगातार हमले से किसान परेशान हैं.
ये भी पढ़ें- पहले से अलर्ट थे, एक तिहाई टिड्डी दल को मार गिराया: कृषि मंत्री