चंडीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह ने नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर उठाये गए सवाल पर ईटीवी के सामने खास प्रतिक्रिया दी. पूर्व सीएम ने कहा कि हमने विधानसभा में आग्रह किया था कि स्पीकर खुद वेरिफाई कर लें. नेता प्रतिपक्ष कॉन्फिडेन्स है विधायकों में है या नहीं क्योंकि उनकी पार्टी के विधायक ही विधानसभा में अलग पार्टी बनाने की बात कर रहे थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंहहुड्डा ने कहा किरॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से हैं इसलिए उन पर केस बनाये जा रहे हैं. हुड्डा ने कहा किजिस तरह से मुझ पर केस किए गए ताकि आवाज ना उठा सकूं.
हुड्डा ने कहा किजींद उपचुनाव में हार पर कहा कि आम तौर पर उपचुनाव का फायदासत्ता धारी दल को मिलता है. सरकार ने जो हथकंडे अपनाये है सभी को पता है ,जिस तरह से नौकरियां बेचीं गई उसी तरह से वोट खरीदे गए. विधानसभा में प्रस्ताव पास करवाकर साथ चुनाव करवा लें. हुड्डा ने कहा कि सरकार जो डींगें मार रही है चुनाव करवा कर देख लें तो लोग कर देंगे फैसला.अध्यक्ष पद को लेकर हुड्डा ने कहा कि चुनाव में प्रस्ताव पास कर राहुल गांधी को अधिग्रहित किया हुआ है जिसको अध्यक्ष बनाएंगे सभी को मंजूर होगा.
रॉबर्ट वाड्रा एक प्रतिष्ठित परिवार से है इसलिए उनपर केस बनाये जा रहे है. जिस तरह से मुझपर केस किये ताकि आवाज न उठा सकें. आवाज दबाने का प्रयास है मैं स्वतंत्रता सेनानी परिवार से हूँ अग्रेज आवाज नहीं दबा पाए तो ये क्या आवाज दबाएंगे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वो पहले भी लोगो की आवाज उठाते रहे है आगे भी उठाते रहेंगे.