चंडीगढ़: नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी की वर्चुअल रैलियों पर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से संवाद पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. सरकार ही नहीं, तमाम नेता आज तकनीक के ज़रिए लोगों और मीडिया से संवाद कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण के दौर में राजनीतिक प्रचार के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठी करना और उनकी जान जोखिम में डालना गलत है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया ने बोला कि वो वर्चुअल रैलियों में 700 से 750 लोगों को इकट्ठा करेंगे और जिस तरह करनाल से बीजेपी सांसद ने कुछ दिन पहले गोहाना में लोगों की भीड़ इकट्ठा की. वहीं सरकार के मंत्री लोगों का मजमा लगाए नज़र आए, ऐसा करना संक्रमण के दौर में खतरनाक हो सकता है.