हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में हरियाणा का स्थान गिरने से सरकार की पोल खुली' - haryana ease of doing business

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 16वें स्थान पर फिसल गया है. गिरती साख का सीधा असर रोजगार पर पड़ रहा है. हालात ये हैं कि हरियाणा बेरोजगारी नंबर 1 पर पहुंच गया है है.

bhupinder singh hooda
bhupinder singh hooda

By

Published : Sep 5, 2020, 8:59 PM IST

चंडीगढ़ःनेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गिरावट के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा तीसरे पायदान से 13 स्थान गिरकर 16वें स्थान पर पहुंचना सरकार की सभी दावों की पोल खोलता है और लोगों के सामने साफ हो गया है कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 के स्थान पर कैसे पहुंचा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के 6 साल के दिशाहीन शासन ने प्रदेश में काम-काज और कारोबार की ऐसी हालत कर दी है कि नए उद्योग लगना तो दूर, चलते उद्योग भी प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं. जहां एक ओर सरकार लाखों करोड़ों के निवेश का दावा कर रही है, वहीं सच ये है कि प्रदेश में काम कर रहे उद्योग भी सरकार की दिशाहीनता और प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2015 में हैपनिंग हरियाणा का आयोजन किया था और 5.87 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने का दावा किया था. 2019 में दायर की गई आरटीआई में सरकार ने ये माना था केवल 4 प्रतिशत निवेश आया था. जिसमें अब भी कोई खास वृद्धि नहीं हुई है.

ये भी पढे़ं-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक के स्थान पर था और प्रदेश में आईएमटी का जाल बिछाया जा रहा था, ताकि प्रदेश के हर भाग का औद्योगिक विकास किया जा सके. आज हालत ये हो गई है कि चलते उद्योग भी या तो छटनी करने को मजबूर हैं या बिगड़ते हालातों के कारण दूसरे राज्यों में जाने की सोच रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की बुरी हालत और सरकारी क्षेत्र में छटनी के कारण हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है और प्रदेश का युवा नाउम्मीद होकर घर बैठने को मजबूर है. इसके कारण प्रदेश में अपराध की संख्या बढ़ गई है जिससे कारण नशे में भी अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details