चंडीगढ़ःनेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में गिरावट के बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. हरियाणा तीसरे पायदान से 13 स्थान गिरकर 16वें स्थान पर पहुंचना सरकार की सभी दावों की पोल खोलता है और लोगों के सामने साफ हो गया है कि हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 के स्थान पर कैसे पहुंचा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा के 6 साल के दिशाहीन शासन ने प्रदेश में काम-काज और कारोबार की ऐसी हालत कर दी है कि नए उद्योग लगना तो दूर, चलते उद्योग भी प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं. जहां एक ओर सरकार लाखों करोड़ों के निवेश का दावा कर रही है, वहीं सच ये है कि प्रदेश में काम कर रहे उद्योग भी सरकार की दिशाहीनता और प्रदेश में बढ़ते अपराध के कारण दूसरे प्रदेश में जा रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2015 में हैपनिंग हरियाणा का आयोजन किया था और 5.87 लाख करोड़ के एमओयू साइन करने का दावा किया था. 2019 में दायर की गई आरटीआई में सरकार ने ये माना था केवल 4 प्रतिशत निवेश आया था. जिसमें अब भी कोई खास वृद्धि नहीं हुई है.