हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बोले हुड्डा, 'हम खाली विरोध करने के लिए विरोध नहीं करेंगे' - bhupinder singh hooda on stubble burning

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस हरियाणा के हित की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास देखा जाए, तो बीजेपी ने हरियाणा के लिए कुछ नहीं किया. इस दौरान हुड्डा ने पराली जलाने के मुद्दे पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.

bhupinder singh hooda

By

Published : Nov 4, 2019, 8:57 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के लिए 4 नवंबर से सत्र की शुरुआत हो गई है. पहला विधानसभा सत्र तीन दिन तक चलेगा. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष चुना है. इसी को लेकर ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से खास बातचीत की.

'हम खाली विरोध करने के लिए विरोध नहीं करेंगे'
नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष के लिए हर सदन में कई तरह की चुनौती होती है. जहां तक कांग्रेस का सवाल है हम खाली विरोध करने के लिए विरोध नहीं करेंगे. हम विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाएंगे और जहां हरियाणा के लोगों का हित है वहीं खूब जोर-शोर से लड़ाई लडे़ंगे.

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद क्या बोले हुड्डा, देखें वीडियो

'अगर सरकार अच्छा काम करेगी तो करेंगे सरहाना'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार कोई अच्छा काम करती है तो हम उनकी सरहाना भी करेंगे. लेकिन जो इतिहास है चाहे 2014 के वादे पूरे करने की बात हो तो वो सब जानते हैं कि पूरे नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि अब राज्यपाल जी का अभिभाषण है, देखेंगे कि सरकार का विजन क्या है. हुड्डा ने साफ शब्दों में कहा कि अभी तक तो ये सरकार विफल ही साबित हुई है.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोलीं सैलजा, 'पराली को लेकर मुकदमे दर्ज नहीं होने चाहिए'

कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरेगी ?
2014 में कांग्रेस के 15 विधायक थे, लेकिन इस बार 31 विधायक हैं. मुख्य विपक्षी दल भी कांग्रेस है तो ऐसे कौन से मुद्दों पर कांग्रेस बीजेपी को घेरेगी? इसके जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 2014 में प्रति व्यक्ति आये और प्रति व्यक्ति निवेश में हरियाणा नंबर वन था, लेकिन आज हरियाणा बेरोजगारी और अपराध में नंबर 1 है. हुड्डा ने कहा कि किसानों को धान पर एमएसपी भी नहीं मिल रही है, तो ऐसे मुद्दों को कांग्रेस उठाने का काम करेगी.

'पराली की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए'
इस समय हरियाणा में पराली की समस्या बनी हुई है, वहीं दिल्ली आरोप लगाता आ रहा है कि हरियाणा-पंजाब के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. इसके जवाब में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदूषण सिर्फ पराली से नहीं होता और इसके कई कारण है. उन्होंने कहा जहां तक पराली की बात है तो ये एक गंभीर विषय है. हुड्डा ने कहा कि इस मुद्दो को सरकार और सभी को राजनीति से ऊपर उठकर गंभीरता से लेना चाहिए.

'सरकार सोचे किसान को क्या विकल्प दिया जाए'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा सरकार को सोचना चाहिए कि किसान को इस स्थिति में क्या विक्लप देना चाहिए. सरकार को सोचना चाहिए कि किसान को इसके लिए मशीनें उपलब्ध करवानी चाहिए, ताकि इस परेशानी से छुटकारा मिल सके. हुड्डा ने कहा कि सिर्फ किसान को दोषी ठहरा देने से समस्या का समाधान नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें- विधानसभा स्पीकर बनने के बाद बोले ज्ञानचंद गुप्ता, 'सदन में सभी सदस्यों को बोलने का अवसर मिलेगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details