गुरुग्राम: परिवार पहचान पत्र और बेरोजगारी को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को परेशान करने के लिए नई-नई तरकीब लगा रही है. परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) के नाम पर लोगों के परमानेंट परेशानी पत्र बनाए गए हैं. 10 लाख लोगों के राशन कार्ड काट दिए गए हैं. 5 लाख पात्रों की पेंशन काटी गई है.
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार आएगी तो ही लोगों को इससे मुक्ति मिल पाएगी. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा पूर्व खेल मंत्री सुखबीर कटारिया की माता भतेरी देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार घोटालों की सरकार है. नगर निगम में घोटाले चरम पर हैं. कई योजनाओं को ठप कर दिया गया है. अस्पताल और बस अड्डे को बनाने से सरकार पीछे हट रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तो प्रदेश नंबर वन पर था. लोगों को रोजगार मिल रहा था. प्रति व्यक्ति आय भी अधिक थी और जब से भाजपा सरकार आई है तब से बेरोजगारी बढ़ी है. आज हरियाणा में देश की सबसे अधिक बेरोजगारी है.