चंडीगढ़: गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेसवार्ता (Bhupinder Singh Hooda) की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा तकरीबन 250 किलोमीटर 8 दिन और 7 जिलों में घूमकर आयी. इसमें लोगों का अत्यधिक जन समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जन आंदोलन में तब्दील हो गयी है. सभी वर्गों के लोग यात्रा में शामिल हुए हैं. वहीं, बुधवार को यात्रा का झंडा पंजाब को सौंपा गया.
पीसी में भूपेंद्र हुड्डा ने बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बदहाल सड़कों की बात भी रखी. उन्होंने कहा कि बाहर से जो लोग यात्रा में आये थे, उनके सामने हमे शर्म भी आई. उन्होंने कहा कि MBBS स्टूडेंट्स भी राहुल गांधी से मिले और उन्होंने कहा कि जबरन हमसे इस पॉलिसी को लेकर हामी भरवाई गयी. कर्मचारियों ने ओपीएस की मांग उठाई. पूर्व सेना के उच्च अधिकारी भी इस यात्रा में शामिल हुए और राहुल गांधी के साथ चले.
भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान अर्जुन और द्रोणाचार्य अवार्डी खिलाड़ी भी राहुल गांधी से मिले हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की खेल नीति सही नहीं है. अग्निवीर के खिलाफ हर वर्ग के लोगों ने अपनी बात राहुल गांधी को बताई. पीपीपी के बारे में लोगों ने कहा कि इसका मतलब परमानेंट परेशानी पत्र है. 10 लाख के राशन कार्ड काटे गए. 5 लाख पेंशन काटी गई. अर्थशास्त्री भी राहुल गांधी से मिले. 3 लाख 25 हजार करोड़ कर्जा है और 1 लाख 22 हजार देनदारी है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश को आर्थिक संकट की ओर धकेला जा रहा है. बेरोजगारी में हरियाणा 37.4% है. देश में कौशल रोजगार निगम हरियाणा (Skill Employment Corporation Haryana) के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उन्होंने कहा कि कहते हैं डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इस दो मुही सरकार में 3 गुना महंगाई है. 4 गुना कर्ज, 5 अपराध, 6 गुना भ्रष्टाचार है. जीटी रोड को छोड़कर मित्तल कमीशन की रिपोर्ट के आये बिना मेवात के डीएसपी सुरेंद्र जो मारा गया था अब उसे खत्म कर दिया. बिना पूरे मामले की जांच के इस केस को खत्म कर दिया गया.
यह भी पढे़ं-चंडीगढ़: जानिए क्या है सरकार की लगातार की जा रही विधायक दल की बैठक की रणनीति?