चंडीगढ़: हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. एक तरफ सरकार अपने किए विकास कार्यों का ब्योरा लोगों के सामने रख रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी नेता भी सरकार के पीछे हाथ धो कर पड़ चुके हैं.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि बरोदा उपचुनाव को लेकर वो पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने एक के बाद एक घोटाले किए हैं और अब बरोदा की जनता सरकार से चुनाव में हिसाब लेगी.
'6 साल में ना मुख्यमंत्री दिखे ना कोई मंत्री'
हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार सिर्फ घोटाले कर रही है. वहीं बरोदा की जनता अब चुनाव का इंतजार रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार उपचुनाव को देखते हुए बरोदा में विकास कार्यों पर ध्यान दे रही है, जबकि पिछले 6 सालों में ना मुख्यमंत्री और ना ही कोई मंत्री इस इलाके की सुध लेने पहुंचा.
'कांग्रेस बरोदा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है' नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस बरोदा उपचुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि बरोदा के लोग भी किसी के दबाव में नहीं आते. वो जनहित में फैसले लेंगे. वो समझते हैं कि चुनाव का साल है इसलिए सरकार के लोग उनके क्षेत्र में आ रहे हैं, वैसे कोई नहीं दिखता.
ये भी पढ़ें-अभय चौटाला बोले- शराब घोटाले में हो रही लीपापोती, भूपेंद्र हुड्डा का नजदीकी है माफिया, उन्होंने भी साधी चुप्पी