चंडीगढ: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व सीएम और हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी एक्टिव हो गए हैं. हुड्डा विरोधियों को अपने ही अंदाज में ढेर करने के कोशिशों में लगे हुए हैं. शुक्रवार को पूर्व सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा ही, इनेलो और जेजेपी पर जमकर बरसे.
चुनावी मूड में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, देखिए वीडियो इनेलो और जेजेपी पर प्रतिक्रिया
भूपेंद्र हुड्डा ने इनेलो में शामिल होने वाली खबरों को अफवाह बताया. उन्होंने कहा कि इनेलो के साथ उनकी कोई विचारधारा मेल नहीं खाती. उन्होंने जननायक जनता पार्टी के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने अपना सीधा मुकाबला बीजेपी से बताया था. उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का वोट बैंक बढ़कर 28 फीसदी हो गया है. वहीं जननायक जनता पार्टी का मतदान 4 फीसदी रहा ऐसे में वो कैसे कह सकते हैं कि उनका मुकाबला बीजेपी से होगा.
अशोक तंवर पर भी चले हुड्डा के तीर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर की ओर से गठित इलेक्शन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कमिटी पर हुड्डा ने कहा कि हाईकमान की मंजूरी के बिना प्रदेश अध्यक्ष किसी भी कमेटी को गठित नहीं कर सकते. पार्टी प्रभारी गुलाम नबी आजाद भी कमेटी को पार्टी के संविधान से गलत मानकर रद्द कर चुके हैं. ऐसे में उनकी किसी बैठक में भाग लेने का सवाल ही नहीं उठता.
बीजेपी सरकार पर कटाक्ष
खट्टर सरकार पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है. जबकि हरियाणा पर कर्ज का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ हरियाणा की जनता गर्मी से परेशान है तो वहीं सरकार ने बिजली उत्पादन में 20 फीसदी की कमी कर दी है. उनका कहना है कि आज हरियाणा की बेरोजगारी दर 8.6 फीसदी है,जो उत्तर भारत में पहले और पूरे देश में दूसरे स्थान पर है.
'जल्द होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला'
वहीं राहुल गांधी के इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्दी फैसला हो जाएगा. इसके बाद पार्टी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा कि भले ही हरियाणा में उनकी पार्टी के पदाधिकारी नहीं है, लेकिन उनके वर्कर और समर्थकों की संख्या बहुत ज्यादा है.