चंडीगढ:हरियाणा विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हो गई है. 4 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र में काफी हंगामा होने के आसार हैं. विधायकों की राय लेने व सभी विधायकों को समय ना मिल पाने की वजह से सत्र की अवधि बढ़ाए जाने पर भी विचार किया जाएगा.
राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अभिभाषण पूरा तो नहीं पढ़ा गया, लेकिन इसमें से जितनी भी बातें निकल कर आई हैं उसके हिसाब से इस अभिभाषण में सरकार की ना ही कोई दिशा का जिक्र है और न ही दशा का जिक्र है.
हुड्डा ने कहा कि आखिर सरकार किस दिशा में जाना चाहती है उसका जिक्र इस अभिभाषण में जरूर होना चाहिए था. सत्र की अवधि बढ़ाए जाने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस विषय मे विधयकों की राय ली जाएगी, अगर किसी विधायक को समय नहीं मिल पाता है तो समय अवधी बढ़ाई भी जा सकती है.
ये भी पढे़ं-झुग्गी झोपड़ी में रही, फुटपाथ पर पढ़ी, ये हैं पानीपत की 'जज बिटिया'
तीन दिवसीय प्री बजट सत्र पर हुड्डा ने कहा कि वह कोई सत्र नहीं था, वह केवल इवेंट था, इवेंट मैनेजमेंट में यह सरकार बहुत माहिर है. वीरवार को बजट सत्र की शांति के साथ शुरुआत हो गई है, लेकिन यह शान्ति कब तक बरकार रहेगी यह सोमवार 2 बजे के बाद सत्र के शुरू होने के बाद ही क्लियर होगा.