हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हुड्डा ने पेपर लीक की जांच CBI से कराने की मांग की, बोले 'जांच से क्यों भाग रही है सरकार?' - भूपेंद्र सिंह हुड्डा पेपर लीक बयान

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) के आखिरी दिन मंगलवार को पेपर लीक (haryana paper leak) और भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने की मांग की.

bhupinder singh hooda
bhupinder singh hooda

By

Published : Aug 24, 2021, 8:08 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) के आखिरी दिन मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder singh hooda) ने विधानसभा में चर्चा के दौरान पेपर लीक (haryana paper leak) और भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में नौकरियों को परचून की दुकान पर राशन की तरह बेचा जा रहा है. भर्ती पेपर लीक करने से लेकर नौकरी लगने तक हर एक चीज के रेट तय हैं. अगर सरकार को सच्चाई जाननी है तो एक कमेटी गठित की जाए, जो जिला स्तर पर लोगों से बात करे. उनसे पूछा जाए कि कौन-सी भर्तियों के पेपर लीक हुए हैं और कौन लोग इस घोटाले में शामिल हैं.

सरकार पर तंज कसते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पर्ची और खर्चे की बात करने वाली सरकार ने लखी और करोड़ी पैदा कर दिए यानी आज ऐसे लोग सक्रिय हैं जो नौकरियां लगवाने के लाखों और पेपर लीक करने के करोड़ों रुपये लेते हैं. वहीं भर्ती पेपर लीक को लेकर लाए गए नए कानून का समर्थन करते हुए हुड्डा ने उसमें कुछ सुधार करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि नया कानून अपनी जगह है, लेकिन भूतकाल में जिन लोगों ने एक के बाद एक पेपर लीक किए और भर्ती घोटालों को अंजाम दिया, सरकार उनपर कार्रवाई से क्यों परहेज कर रही है. आखिर सरकार किसको बचाना चाहती है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र खत्म, नकल विरोधी विधेयक सहित कई बिल हुए पास

उन्होंने कहा कि जब खुद प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो फिर सरकार इससे क्यों भाग रही है. अगर प्रदेश की पुलिस असली घोटालेबाजों को पकड़ने में सक्षम होती तो उसने करीब 2 दर्जन पेपर लीक के मामलों में संलिप्त असली गुनहगारों को अबतक क्यों नहीं पकड़ा. सरकार को न सिर्फ ऐसा करने वालों को पकड़ना चहिए बल्कि जिन युवाओं से भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी हुई है, उनके पैसे की भी वसूली होनी चाहिए.

सदन में हुड्डा ने परिवार पहचान पत्र कानून को लेकर भी कहा कि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर कुठाराघात करने वाला साबित हो सकता है. इसलिए उसपर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है. इसी तरह नए जमीन अधिग्रहण कानून में भी सरकार ने किसानों की बजाए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाले प्रावधान जोड़े हैं. इसमें किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया. कानून के कई प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में पेपर लीक और नकल रोकने वाला बिल पास, सजा के साथ इतने जुर्माने का प्रावधान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सदन की गरिमा और गंभीरता दोनों में कमी आई है. क्योंकि बिना विस्तार से चर्चा और विपक्ष को बहस का पूरा मौका दिए कानून पास कर दिए जाते हैं. इसकी वजह से कानूनों में कई खामियां रह जाती हैं. बार-बार मांग करने के बावजूद सरकार ने सत्र की अवधि को नहीं बढ़ाया. इतना ही नहीं किसानों और महंगाई समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए दिए गए प्रस्तावों अस्वीकार कर दिया गया. सत्र चलाने के नाम पर सरकार सिर्फ खानापूर्ति करती नजर आई.

बता दें कि, हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) मंगलवार को खत्म हो गया है. स्पीकर द्वारा सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. ये सत्र कुल दिन तक चला. वहीं इस दौरान विपक्ष ने जहां पेपर लीक, किसान आंदोलन जैसे कई मुद्दों पर जमकर हंगामा किया तो सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के साथ-साथ कई विधेयक भी पास किए.

ये भी पढ़ें-फसल भंडारण की क्षमता बढ़ाने के लिए हरियाणा में बनेंगे नए गोदाम, उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

क्या है पेपर लीक केस?:हरियाणा मेंसिपाही पद के लिए ये परीक्षा दो दिन करवाई जानी थी, लेकिन परीक्षा के दौरान पेपर लीक होनी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसके बाद कई छात्रों ने कहा कि अब वो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे. हालांकि बाद में इसके तार कई पुलिसकर्मियों से भी जुड़े होने के सबूत मिले. बाद में जम्मू से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिन्होंने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये पेपर जम्मू की प्रिंटिंग प्रेस से लीक किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details