दिल्ली/चंडीगढ़:बीते रोज हुई हरियाणा कैबिनेट बैठक में लिए फैसलों को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद सिंह हुड्डा ने विरोध किया है. हुड्डा ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में प्रदेश की जनता को कई तरह की राहत देने की अपील की थी, लेकिन सरकार ने उसके विपरीत फैसले लिए हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने सरकार से अपील की थी कि किसान की खखरीद और पेमेंट जल्दी हो, उसे कोई परेशानी ना होने दी जाए. गरीब और जरूरतमंद लोगों को बिना कार्ड का रंग देखे राशन मुहैया करवाया जाए. लॉकडाउन में जिनके काम धंधे बंद हैं, ऐसे कामगारों, छोटे दुकानदारों और दिहाड़दारों के बिजली बिलों में राहत दी जाए. MSME सेक्टर के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से मांग की गई थी कि मेडिकल स्टाफ की तरह हमारे सफाई कर्मियों और पुलिसवालों के लिए भी डबल सैलेरी का ऐलान किया जाए, लेकिन सरकार ने हमारे आग्रह के बिल्कुल विपरीत फैसले लेते हुए जनता पर महंगाई की मार मारी है.
हुड्डा ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बहुत ही कम हैं, फिर भी सरकार तेल के दाम बढ़ा रही है, जबकि आज तेल के दाम पहले के मुकाबले सस्ते होने चाहिए थे. जिस वक्त लोगों की आमदनी जीरो है, उस वक्त उनपर टैक्स बढ़ाया जा रहा है.